Lifestyle

कियारा-तारा जैसी लगेंगी हीरोइन, सखी की शादी में पहनें 10 Ivory Lehenga

Image credits: PTI

जरी वर्क आइवरी लहंगा

इस तरह के जरी वर्क लहंगे कमाल के लुक देते हैं। इसे आप मैचिंग चोली के साथ पहनकर, गजरा लगाकर और डायमंड ज्वेलरी संग स्टनिंग लुक पा सकती हैं।

Image credits: PTI

लखनवी आइवरी लहंगा

इस तरह का लहंगा आप भी अपने लिए डिजाइन करा सकती हैं। लखनवी आइवरी लहंगा हमेशा आपको रॉयल लुक देगा। इसपर ग्रीन स्टोन ज्वेलरी पेयर करके ग्लैम लुक पाएं। 

Image credits: PTI

नेट आइवरी लहंगा

इस तस्‍वीर में आप एक्‍ट्रेस अनन्या पांडे को डिजाइनर आइवरी नेट लहंगे में देख सकती हैं। इस तरह के लहंगे पर आपको मोटिफ, सैवरोन और आर्किटेक्‍चरल डिजाइंस मिल जाएंगी।

Image credits: PTI

थ्रेड वर्क आइवरी लहंगा

इस तरह के लहंगे के साथ आप ब्रालेट, फुल स्‍लीव्‍ज, बटरफ्लाई स्‍लीव्‍ज आदि डिजाइन की चोली बनवा सकती हैं।
अगर आप थ्रेड वर्क आइवरी लहंगा पहन रही हैं तो दुपट्टा नेट का ही पहनें।

Image credits: PTI

जरदोजी वर्क आइवरी लहंगा

आइवरी पर सिल्‍वर जरदोजी वर्क बहुत ही शानदार लगता है और इसका एक उदाहरण आपके सामने नेहा का ये लहंगा है। इसके नीचे फ्रिल फर हैं जिसे आप आंख बंद करके किसी भी शादी में पहन सकती हैं।

Image credits: PTI

साटन फैब्रिक आइवरी लहंगा

आइवरी कलर के साटन फैब्रिक पर तैयार किए गए इस लहंगे को आप भी रीक्रिएट करवा सकती हैं। सेम चोली के साथ यह लहंगा और यलो दुपट्टे के साथ बहुत सुंदर नजर आ रहा है।

Image credits: PTI

लाइटवेट आइवरी गोल्‍ड लहंगा

माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर फाल्‍गुनी शेन पिकॉक द्वारा डिजाइन किया हुआ लाइटवेट आइवरी गोल्‍ड लहंगा पहना हुआ है। इस तरह का लाइटवेट लहंगा आप भी अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं।

Image credits: PTI

गोल्‍डन सीक्‍वेंस और बीड्स लहंगा

इस लहंगे पर गोल्‍डन सीक्‍वेंस और बीड्स वर्क किया गया है। आजकल सीक्‍वेंस वर्क को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको सीक्‍वेंस वर्क में कई पैटर्न भी मिल जाएंगे।

Image credits: PTI

परफेक्‍ट पार्टी आइवरी लहंगा लुक

आइवरी लहंगे न केवल हैवी लुक देते हैं बल्कि आपको परफेक्‍ट पार्टी लुक भी नवाजते हैं। इस तरह के लहंगे के साथ आप शॉर्ट चोली कट ब्‍लाउज या फिर क्रॉस नेक ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: PTI

फटी एड़ियों से पाना चाहते हैं छुटकारा- अपनाएं यह घरेलू नुस्खे

कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये 5 उपाय, जरूर होगी 'धनवर्षा'

ठंड में 'रामबाण' उड़द की दाल की लड्डू, झटपट करें तैयार

सासू मां उतारेंगी नजर! हैक करें काजल अग्रवाल के साड़ी लुक