Lifestyle

शादी के बाद पहनें 10 डिजाइनर साड़ियां, सासू मां भी होगी फैशन पर फिदा!

Image credits: PTI

मल्टी शेड चंदेरी साड़ी

फ्लोरल प्रिंट वाली इस क्लासी चंदेरी साड़ी को पार्टी-फंक्शन में पहनने के लिए लिया जा सकता है। इस साड़ी पर फुलवाली प्रिंट वर्क है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। 

Image credits: PTI

कांजीवरम साड़ी देगी डीवा लुक

साउथ इंडियन साड़ी डिजाइन में भी इन दिनों बेल्ट वाली कांजीवरम साड़ियां आ रही हैं। लाइट कलर्ड साड़ी गोल्डन कलर के बेल्ट के साथ पहन सकती हैं। ये पहनने में सॉफ्ट और लाइटवेट होती हैं। 

Image credits: PTI

सीक्वेंस और एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी

सीक्वेंस और एम्ब्रॉयडरी वर्क आपको साड़ी में मॉडर्न लुक देगा। इस साड़ी का सिल्वर कलर कॉम्बिनेशन बेहद अट्रैक्टिव दिखेगा। इसपर नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज कमाल लगेगा। 

Image credits: PTI

मौनी जैसी पहनें जरी साड़ी

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स लवर हैं, तो ऐसी साड़ी को ले सकती हैं। इस साड़ी पर बेहद खूबसूरत जरी वर्क है। पूरी साड़ी पर रिच जरी वर्क होने की वजह से एक रॉयल लुक मिल रहा है। 

Image credits: PTI

फ्लोरल जॉर्जेट साड़ी डिजाइन

फ्लोवर प्रिंट लवर्स के लिए यह जॉर्जेट साड़ी परफेक्ट एथनिक पार्टी वियर है। इसमें आपको कई तरह के ऑप्शन और नए-नए पैटर्न मिल जाएंगे। ये फ्लोरल जॉर्जेट साड़ी डिजाइन कमाल हैं। 

Image credits: PTI

लाइटवेट में चुनें सिफॉन साड़ी

अगर आप कोई पार्टी या फैमिली फंक्शन अटेंड करने वाली हैं, तो यह लाइटवेट में सिफॉन साड़ी आपके लिए बढ़िया हो सकती है। इस साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी शानदार लगेगी। 

Image credits: PTI

सिल्क साड़ी में पाएं ग्लैम लुक

सिल्क की यह साड़ी आप भी ले सकती हैं। इस तरह की फैंसी साड़ी सॉफ्ट और स्मूद फैब्रिक से आती है। इसके साथ मैचिंग बॉर्डर शेड ब्लाउज पूरे लुक को ग्लैम बना देगा। 

Image credits: PTI

बॉर्डर साड़ी में लगेंगी एलिगेंट

क्लासी एंड स्मार्ट लुक के लिए आप रेड कलर की ऐसी साड़ी को ले सकती हैं। कॉकटेल पार्टी, ऑफिस पार्टी या फिर हल्दी-मेंहदी फंक्शन पर पहनने के लिए यह परफेक्ट है। 

 

Image credits: PTI

रॉकी और रानी वाली साड़ी

इस तरह की डिजाइन वाली रॉकी और रानी वाली साड़ी स्मार्ट लुक देती है। इसमें आप रेड, ब्लू, पिंक और डबल शेड साड़ी खरीद सकती हैं। इसके साथ आप कट स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: PTI

बनारसी सिल्क साड़ी

वेडिंग सीजन की शॉपिंग करने के लिए आप मार्केट जा रही हैं तो इसके लिए आपको बनारसी सिल्क साड़ी खरीद सकती हैं। इसमें आपको हैवी वर्क साड़ी भी मिलेगी।

Image credits: PTI

मिलिए भारत की ताकतवर महिलाओं से,जिनमें दो अरबपति

सहेली की शादी में लगेंगी स्टाइल क्वीन -ट्राई करें मिसेज़ कोहली की साड़ी

दो दिन में जड़ से खत्म होगी डैंड्रफ- ये है रामबाण इलाज

न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए बेस्ट है इंडिया के ये टॉप 10 प्लेस