Lifestyle
(Dandruff) एक आम समस्या बन चुकी है लेकिन इसकी वजह से अक्सर शर्मिंदा होना पड़ता है, ये अक्सर कपड़ो पर गिरी नज़र आती है।
असल में डैंड्रफ स्कैल्प की एक कंडीशन है जो ऐसे फंगस के कारण होती है जो स्कैल्प (Scalp) से सीबम को सोखकर बढ़ता है. कई लोगों को डैंड्रफ के कारण खुजली भी महसूस होती है ।
घरेलू चीज़ों से डैंड्रफ से हमेशा के लिए मुक्ति मिल सकती है।
स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने के लिए बेकिंग सोडा (Baking Soda) का इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों को धोने के दौरान शैंपू में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर बालों को धोएं।
लहसुन (Garlic) एंटी-फंगल होने के चलते डैंड्रफ दूर करता है। 2 से 3 लहसुन की कलियां लें और कूटकर पानी में मिला लें। इस पानी को स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर बाद सिर धो लें।
बालों को धोते समय दही (Curd) लें और सिर पर मलें। इसे स्कैल्प प 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। 3 से 4 दिन इस नुस्खे को अपनाया जाए तो डैंड्रफ पूरी तरह दूर हो जाता है।
एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है नीम। नीम के पत्तों को पानी में उबालकर सिर धो सकते हैं या फिर नीम का पेस्ट बनाकर भी सिर पर लगाया जा सकता है।
एक कटोरी लें और इसमें नींबू का रस और बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिला लें। इस मिश्रण को सिर पर मलें औ आधे से एक घंटे बाद सिर को शैंपू से धो लें। डैंड्रफ कम होता साफ नजर आएगा।