Lifestyle

दो दिन में जड़ से खत्म होगी डैंड्रफ- ये है रामबाण इलाज

Image credits: our own

डैंड्रफ से होती है शर्मिंदगी

(Dandruff) एक आम समस्या बन चुकी है लेकिन इसकी वजह से अक्सर  शर्मिंदा होना पड़ता है, ये अक्सर कपड़ो पर गिरी नज़र आती है। 

Image credits: our own

डैंड्रफ होती है बालों की फंगस

असल में डैंड्रफ स्कैल्प की एक कंडीशन है जो ऐसे फंगस के कारण होती है जो स्कैल्प (Scalp) से सीबम को सोखकर बढ़ता है. कई लोगों को डैंड्रफ के कारण खुजली भी महसूस होती है । 

Image credits: our own

डैंड्रफ का है रामबाण इलाज

घरेलू चीज़ों से डैंड्रफ से हमेशा के लिए मुक्ति मिल सकती है।  

Image credits: our own

बेकिंग सोडा

 

स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने के लिए बेकिंग सोडा (Baking Soda) का इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों को धोने के दौरान शैंपू में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर बालों को धोएं। 

 

Image credits: our own

लहसुन

लहसुन (Garlic) एंटी-फंगल होने के चलते डैंड्रफ दूर करता है। 2 से 3 लहसुन की कलियां लें और कूटकर पानी में मिला लें। इस पानी को स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर बाद सिर धो लें। 

Image credits: our own

दही

बालों को धोते समय दही (Curd) लें और सिर पर मलें।  इसे स्कैल्प प 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।  3 से 4 दिन इस नुस्खे को अपनाया जाए तो डैंड्रफ पूरी तरह दूर हो जाता है। 
 

Image credits: our own

नीम

एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है नीम।  नीम के पत्तों को पानी में उबालकर सिर धो सकते हैं या फिर नीम का पेस्ट बनाकर भी सिर पर लगाया जा सकता है। 

Image credits: our own

नींबू का रस

एक कटोरी लें और इसमें नींबू का रस और बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिला लें।  इस मिश्रण को सिर पर मलें औ आधे से एक घंटे बाद सिर को शैंपू से धो लें।  डैंड्रफ कम होता साफ नजर आएगा। 

Image credits: our own

न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए बेस्ट है इंडिया के ये टॉप 10 प्लेस

बिना खोवे के भी लजीज बनेगा गाजर का हलवा, 20 मिनट में करें तैयार

सिंपल साड़ी में लगेगा हॉटनेस का तड़का,कॉपी करें Hina Khan के ब्लाउज

विराट-अनुष्का नहीं ये जोड़ी बॉलीवुड में सबसे अमीर,8096 करोड़ के मालिक