Travel
न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए गोवा बेस्ट प्लेस है। यह कपल्स के लिए न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए सबसे पसंदीदा जगह है। गोवा के बीच और शाम यहां की खासियत है।
नये साल के जश्न के लिए कोलकाता की खूबसूरती और यहां की लजीज मिठाइयां और खानपान आप को जरूर पसंद आएगा।
मुंबई नगरी के क्या कहने यहां तो हर रात जश्न की होती है। न्यू ईयर के दिन तो रात पर सड़कों से लेकर होटलों तक की रौनक बढ़ जाती है। समंदर किनारे जमकर आतिशबाजी भी देखने को मिलती है।
उदयपुर में एक से बढ़कर एक रिजॉर्ट हैं जहां न्यू ईयर पर खास इंतजाम किए जाते हैं। शानदार पार्टी के साथ मनोरंजन के लिए पार्टी आदि भी होती है जो पर्यटकों को खूब भाती है।
गुड़गांव में हाईटेक सिटी में एक से बढ़कर एक मॉल्स और होटलों में न्यू ईयर की पार्टी होती है। रात भर डिस्को थेक और बार में भीड़ लगी रहती है।
बेंगलुरू में नये साल का जश्न देख आपको विदेश की तस्वीरें दिखने लगेंगी। यहां रात भर सड़कों से लेकर होटलों तक में जमकर रौनक दिखती है। पूरा शहर रोशनी में नहाया रहता है।
अगर आप नये साल पर भीड़भाड़ से दूर फैमिली के साथ कहीं दूर नया साल इंजॉय करना चाहते हैं तो कर्नाटक के कुर्ग जाएं। यहां की हरियाी और रोमांचक रास्तों से भरा सफर आप को अलग एहसास देगा।
इंडिया गेट ज्यादातर लोगों के लिए न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए बेस्ट च्वाइस रहा है। यहां हर साल इस दिन बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। फैमिली लेकर यहां आना लोग पसंद करते हैं।
कश्मीर का गुलमर्ग किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां यूं तो हमेशा ही टूरिस्टों की भीड़ रहती हैं लेकिन नये साल मनाने के लिए यहां काफी भीड़ उमड़ती है।
दिल्ली दिल्वालों की कही जाती है और नये साल पर यहां जमकर जश्न मनाया जाता है। ऐसे में कम बजट में नये साल का भरपूर मजा चाहते हैं तो दिल्ली जाएं।