Travel

गोवा कपल्स के लिए न्यू सेलीब्रेशन की पहली पसंद

न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए गोवा बेस्ट प्लेस है। यह कपल्स के लिए न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए सबसे पसंदीदा जगह है। गोवा के बीच और शाम यहां की खासियत है।

Image credits: social media

कोलकाता की खूबसूरती और स्वाद भी आपको भाएगा

नये साल के जश्न के लिए कोलकाता की खूबसूरती और यहां की लजीज मिठाइयां और खानपान आप को जरूर पसंद आएगा। 

Image credits: social media

रात भर मनाएं यहां न्यू ईयर सेलीब्रेशन

मुंबई नगरी के क्या कहने यहां तो हर रात जश्न की होती है। न्यू ईयर के दिन तो रात पर सड़कों से लेकर होटलों तक की रौनक बढ़ जाती है। समंदर किनारे जमकर आतिशबाजी भी देखने को मिलती है।

Image credits: social media

उदयपुर में राजसी ठाठ के साथ मनाएं नया साल

उदयपुर में एक से बढ़कर एक रिजॉर्ट हैं जहां न्यू ईयर पर खास इंतजाम किए जाते हैं। शानदार पार्टी के साथ मनोरंजन के लिए पार्टी आदि भी होती है जो पर्यटकों को खूब भाती है।

Image credits: social media

गुड़गांव की हाईटेक सिटी की अलग है बात

गुड़गांव में हाईटेक सिटी में एक से बढ़कर एक मॉल्स और होटलों में न्यू ईयर की पार्टी होती है। रात भर डिस्को थेक और बार में भीड़ लगी रहती है।  

Image credits: social media

बेंगलुरु में मनाए नए साल का जश्न

बेंगलुरू में नये साल का जश्न देख आपको विदेश की तस्वीरें दिखने लगेंगी। यहां रात भर सड़कों से लेकर होटलों तक में जमकर रौनक दिखती है। पूरा शहर रोशनी में नहाया रहता है।

Image credits: social media

कर्नाटक के कुर्ग की वादियों में मनाएं नया साल

अगर आप नये साल पर भीड़भाड़ से दूर फैमिली के साथ कहीं दूर नया साल इंजॉय करना चाहते हैं तो कर्नाटक के कुर्ग जाएं। यहां की हरियाी और रोमांचक रास्तों से भरा सफर आप को अलग एहसास देगा।

Image credits: social media

इंडिया गेट हमेशा से रहा न्यू ईयर सेलीब्रेशन पिकनिक स्पॉट

इंडिया गेट ज्यादातर लोगों के लिए न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए बेस्ट च्वाइस रहा है। यहां हर साल इस दिन बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। फैमिली लेकर यहां आना लोग पसंद करते हैं।

Image credits: social media

गुलमर्ग की हसीन वादियों में सेलीब्रेट करें नया साल

कश्मीर का गुलमर्ग किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां यूं तो हमेशा ही टूरिस्टों की भीड़ रहती हैं लेकिन नये साल मनाने के लिए यहां काफी भीड़ उमड़ती है। 

Image credits: social media

दिलवालों की दिल्ली में रहती है नए साल की धूम

दिल्ली दिल्वालों की कही जाती है और नये साल पर यहां जमकर जश्न मनाया जाता है। ऐसे में कम बजट में नये साल का भरपूर मजा चाहते हैं तो दिल्ली जाएं।

Image credits: social media

दयाबेन के बिना बंद हो जाएगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? मेकर्स ने कहा..

दिवाली की छुट्टियों को बनाएं यादगार,10 हजार में घूमें ये 6 हिल स्टेशन

सब कहेंगे- हाय गर्मी ! जब पहनेंगी Nora Fatehi के 8 ब्लाउज डिजाइन

अब बिना वीजा 'जन्नत' की सैर ! नवंबर में प्लान करें इस देश की Trip