Lifestyle

मिलिए भारत की ताकतवर महिलाओं से,जिनमें दो अरबपति

Image credits: social media

Forbes ने जारी की दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट

फोर्ब्स ने 2023 के लिए दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी की है जिनमें चार भारतीय महिलाओं ने भी जगह बनाई है।
 

Image credits: social media

चार पैमानों के आधार पर लिस्ट जारी करता है FORBS

FORBS चार पैमाने पैसा मीडिया प्रभाव और पापुलैरिटी के आधार पर लिस्ट जारी करता है। जिम इस साल भारत की चार महिलाओं के नाम शामिल है।
 

Image credits: our own

निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)

 निर्मला सीतारमण भारत की वित्तीय मंत्री हैं। 2022 में उन्हें फोर्ब्स की लिस्ट में 36वां तो इस साल 32वां स्थान मिला है।
 

Image credits: Getty

रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra)

 एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नगर मल्होत्रा को फोर्ब्स ने 2019 से लगातार सूची में शामिल किया है। 2019 में वह 54 नंबर पर 2020 में 54वें और 2023 में 60वें नंबर पर रहीं।

Image credits: social media

सोमा मंडल (soma mondal)

 सेल की चेयरपर्सन सोमा मंडल FORBS की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने नाल्को से कैरियर की शुरुआत की थी। FORBS लिस्ट में 70 में नंबर पर है।
 

Image credits: social media

किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw)

भारत की प्रमुख अरबपति एंटरप्रेन्योर में से एक किरण मजूमदार बायोकॉन लिमिटेड और बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड के फाउंडर है उन्हें इस बार लिस्ट में 76वां स्थान मिला है।
 

Image credits: Getty

सहेली की शादी में लगेंगी स्टाइल क्वीन -ट्राई करें मिसेज़ कोहली की साड़ी

दो दिन में जड़ से खत्म होगी डैंड्रफ- ये है रामबाण इलाज

न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए बेस्ट है इंडिया के ये टॉप 10 प्लेस

बिना खोवे के भी लजीज बनेगा गाजर का हलवा, 20 मिनट में करें तैयार