Lifestyle

इस देश में नहीं है ब्लू जीन्स पहनने की इजाजत,कारण जान चकरा जाएगा सिर

Image credits: our own

राजशाही के बाद भी होते हैं चुनाव

चुनाव वहां होते हैं जहां लोकतंत्र होता है लेकिन दुनिया का एक ऐसा देश भी है जहां राजशाही व्यवस्था है पर हर साल चुनाव होते हैं और वोट के लिए एक विकल्प होता है।

Image credits: our own

यहां पूरे खानदान को मिलती सजा

ये देश कोई और नहीं नॉर्थ कोरिया हैं जहां गलती करने पर केवल आरोपी नहीं बल्कि उसकी तीन पीढ़ियों को सजा मिलती है,जिसमें दादा,पापा और बच्चें शामिल हैं। 

Image credits: our own

नॉर्थ कोरिया के पास खुद का इंटरनेट

लोगों की जिंदगी जहन्नुम से कम नहीं। यहां के लोग केवल 28 साइटें ब्राउज कर सकते हैं। इतना ही नहीं देश के लोगों में उनके पास ही इंटरनेट हैं जिनके पास कम्यूटर है।

Image credits: our own

कम्यूटर खरीदने के लिए सरकार की मंजूरी

इंटरनेट से ज्यादा कठिन काम लोगों के लिए कम्यूटर खरीदना है। नॉर्थ कोरिया में कम्यूटर खरीदने के लिए सरकार की मंजूरी लेने पड़ती है यहां कम्यूटर की कीमत लाखों में होती है।
 

Image credits: our own

सरकार तय करती है हेयरस्टाइल

नॉर्थ कोरिया में पुरुषों के लिए 28 हेयरस्टाइल है। जबकि शादी शुदा महिला पसंदीदा हेयरकट करा सकती हैं। अगर लोग पसंदीदा हेयरकट कराते हैं तो उन्हे जेल भेज दिया जाता है।

Image credits: our own

नीली जींस पहनने पर सजा

नॉर्थ कोरिया के लोग नीली जींस नहीं पहन सकते। यहां की सरकार का मानना है नीला रंग अमेरिका का प्रतिनिधित्व करता है।

Image credits: our own

ट्रैफिक पुलिस में महिलाओं को जॉब

नॉर्थ कोरिया में महिलाओं का नौकरी करना बड़ा सिरदर्द है उन्हें ट्रैफिक पुलिस के अलावा किसी अन्य सेक्टर में नौकरी करने की अनुमति नहीं है।
 

Image credits: our own

नॉर्थ कोरिया में नहीं है कोई धर्म

नॉर्थ कोरिया के लोगों को किसी धर्म मानने की आजादी नहीं है यहां लोग नास्तिक हैं। अगर वह किसी धर्म का पालन करते हैं तो उन्हें मौत की सजा दी जाती है।
 

Image credits: our own

खंडहर है नॉर्थ कोरिया की ऊंची बिल्डिंग

नॉर्थ कोरिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग Ryugyong Hotel है पर खंडहर बन चुकी है। 105 मंजिला इमारत बाहर से भले चममचाती हो लेकिन अंदर से भूतिया महल है। 
 

Image credits: our own
Find Next One