Lifestyle

पिता का करोड़ों का बिजनेस छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस,अब इतनी नेटवर्थ

Image credits: social media

फैमिली बिजनेस छोड़ शुरू की कंपनी

उद्योगपतियों के बच्चे आगे चलकर बिजनेस में हाथ बंटाते हैं लेकिन आज ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने पिता की करोड़ों का बिजनेस छोड़ खुद की कंपनी शुरू की।
 

Image credits: social media

रोहन मूर्ति ने खुद कमाया नाम

रोहन मूर्ति देश में लाखों युवाओं को जॉब देने वाली Infosys फाउंडर नारायण मूर्ति के बेटे हैं। जिनके पास दौलत की कमी नहीं लेकिन इसक बाद वह फैमिली बिजनेस से दूर रहे।

Image credits: social media

रोहन मूर्ति को प्रोग्रामिंग का शौक

रोहन ने बंगलुरू से पढ़ाई की है। उन्हें बचपन से प्रोग्रामिंग का शौक था। 12वीं के बाद अमेरिका से ग्रेजुएशन और हावर्ड यूनिवर्सिटी से CS में पीएचडी की।

Image credits: social media

पिता की कंपनी से दिया इस्तीफा

रोहन मूर्ति को Infosys में executive assistant बने लेकिन 2014 में उन्होंने पद छोड़ा दिया। रिपोर्ट्स की मानें वह कंपनी में 1.45 फीसदी शेयर रखते हैं।
 

Image credits: social media

सोरोको (Soroco) कंपनी की स्थापना

रोहन मूर्ति खुद की कंपनी स्थापित करना चाहते थे। इन्फोसिस से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने खुद की कंपनी सोरोको (Soroco) की नींव रखी। 

Image credits: social media

AI बेस्ड कंपनी है Soroco

Soroco एक डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन कंपनी है जो AI की मदद से ऑटोमेशन करती है। बीते साल कंपनी का रेवन्यू 150 करोड़ रहा। ये कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है।

Image credits: social media

कितनी है रोहन मूर्ति की नेटवर्थ ?

रोहन मूर्ति की नेटवर्थ कितनी है इसकी सटीक जानकारी नहीं है। इन्फोसिस में 1.45 फीसदी शेयर हैं जिसकी कीमत 80 बिलियन डॉलर बताई जाती है। 
 

Image credits: social media

New Year पार्टी में दिखना है स्टाइलिश तो पहनें Ankita Sharma के ये लुक

Year Ender2023 : 45+ में भी लगेंगी जवां, पहनें 10 नेट साड़ी

पार्टी में धड़क उठेगा सबका दिल,जब कैरी करेंगी 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

New Year पर उंगलियां चाटते रह जाएंगे सब,15 मिनट में बनाएं कढ़ी कचौरी