Lifestyle
उद्योगपतियों के बच्चे आगे चलकर बिजनेस में हाथ बंटाते हैं लेकिन आज ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने पिता की करोड़ों का बिजनेस छोड़ खुद की कंपनी शुरू की।
रोहन मूर्ति देश में लाखों युवाओं को जॉब देने वाली Infosys फाउंडर नारायण मूर्ति के बेटे हैं। जिनके पास दौलत की कमी नहीं लेकिन इसक बाद वह फैमिली बिजनेस से दूर रहे।
रोहन ने बंगलुरू से पढ़ाई की है। उन्हें बचपन से प्रोग्रामिंग का शौक था। 12वीं के बाद अमेरिका से ग्रेजुएशन और हावर्ड यूनिवर्सिटी से CS में पीएचडी की।
रोहन मूर्ति को Infosys में executive assistant बने लेकिन 2014 में उन्होंने पद छोड़ा दिया। रिपोर्ट्स की मानें वह कंपनी में 1.45 फीसदी शेयर रखते हैं।
रोहन मूर्ति खुद की कंपनी स्थापित करना चाहते थे। इन्फोसिस से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने खुद की कंपनी सोरोको (Soroco) की नींव रखी।
Soroco एक डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन कंपनी है जो AI की मदद से ऑटोमेशन करती है। बीते साल कंपनी का रेवन्यू 150 करोड़ रहा। ये कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है।
रोहन मूर्ति की नेटवर्थ कितनी है इसकी सटीक जानकारी नहीं है। इन्फोसिस में 1.45 फीसदी शेयर हैं जिसकी कीमत 80 बिलियन डॉलर बताई जाती है।