Lifestyle

Year Ender2023 : 45+ में भी लगेंगी जवां, पहनें 10 नेट साड़ी

Image credits: our own

पर्पल साड़ी

कृति सेनन की हैवी फ्लावर वर्क लाइलैक साड़ी इस ट्रेंड में रही। उन्होंने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज सटल मेकअप और सिग्नेचर हेयरस्टाइल के साथ लुक कंप्लीट किया। 

 

Image credits: our own

शिमरी ग्रीन साड़ी

अनुष्का शर्मा ने प्लेन स्ट्रिप ब्लाउज के हैवी वर्क शिमरी मिंट ग्रीन नेट साड़ी वियर की है। जो ग्लैमरस लुक दे रही है। उन्होंने साड़ी के साथ सिल्वर चोकर नेकलेस और मिनिमल मेकअप चुना। 

Image credits: our own

क्रीम कलर नेट साड़ी

काजौल ने क्रीम कलर नेट साड़ी मैचिंग प्लेन ब्लाउज संग टीमअप की है। साड़ी में फ्लोरल वर्क डिजाइन है। जो हैवी और रॉयल लुक दे रहे हैं। आप इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own

ग्रे साड़ी

प्रियंका ने डिजाइनर ब्लाउज के साथ ग्रे नेट साड़ी कैरी है। साड़ी में क्रिस्टल और पर्ल वर्क है जो अटायर को सिंपल सोबर लुक देने के साथ एट्रेक्टिव लुक दे रहे हैं। 

Image credits: our own

आइवरी कलर साड़ी

जैकलीन एंब्रॉयडर्ड आइवरी साड़ी को स्ट्रिपलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। उन्होंने ब्लाउज फ्लॉन्ट करने के लिए डबल साइड पल्लू डाला। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: our own

नेट आर्गेंजा साड़ी

कटरीना नेट आर्गेंजा साड़ी में अप्सरा के कम नहीं लग रही। प्लेन रोज कलर साड़ी में हैवी वर्क नेट पल्लू है। जिसमे फ्लोरल वर्क है। एक्ट्रेस ने नो ज्वेलरी लुक के साथ अटायर चुना। 

Image credits: our own

पिंक नेट साड़ी

जैस्मिन भसीन की ये साड़ी सहेली की शादी के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने थ्रेड वर्क पिंक साड़ी को पर्ल एंब्रॉयडर्ड फुल स्लीव ब्लाउज संग पहना है। जो गॉर्जियस लुक दे रही है।

Image credits: our own

ऑर्गेंजा साड़ी

शक्ति मोहन की ऑर्गेंजा साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए आप ऑफ्शन बना सकती है। साड़ी में सिल्वर फ्लावर वर्क है। एक्ट्रेस ने शिमरी स्लीवलेस ब्लाउज,नेकलेस संग आउटफिट को ग्लैम लुक दिया है। 

Image credits: our own

लीफ वर्क साड़ी

गोल्डन लीफ वर्क साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। ये साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है। आप इसे हैवी या स्लीवलेस दोनों ब्लाउज संग टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: our own

पार्टी में धड़क उठेगा सबका दिल,जब कैरी करेंगी 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

New Year पर उंगलियां चाटते रह जाएंगे सब,15 मिनट में बनाएं कढ़ी कचौरी

विक्की जैन की अमीरयत के आगे नहीं टिकती अंकिता,100 करोड़ की नेटवर्थ

कभी स्कूल में उड़ता था अनंत अंबानी का मजाक,अब 40 अरब डॉलर की नेटवर्थ