Lifestyle

New Year पार्टी में दिखना है स्टाइलिश तो पहनें Ankita Sharma के ये लुक

Image credits: instagram

थाई स्लिट साड़ी

न्यू पार्टी हो या शादी हर ओकेजन में थाई स्लिट साड़ी का कोई जोड़ नहीं। अंकिता शर्मा ने आइवरी साड़ी को वी डीप नेक ब्लाउज संग पेयर फ्यूजन लुक क्रिएट किया है। 

Image credits: instagram

ड्रिप स्कर्ट विद शार्ट कुर्ती

अंकिता ने प्रिंटेड कुर्ती को मैचिंग ड्रिप स्कर्ट संग वियर किया है। जो सिंपल सोबर होने के साथ गजब लुक दे रही है। आप भी इस आउटफिट को रिक्रिएट कर न्यू ईयर पार्टी पर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

बार्बी ड्रेस

इस साल बार्बी ड्रेस भी खूब पसंद की गई है। न्यू ईयर पार्टी में इस आउटफिट को आप ऑप्शन बना सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप और सिल्वर हील्स के साथ से आउटफिट खिलेगा। 

Image credits: instagram

पैंट विद क्रॉप टॉप

पैंट विद क्रॉप टॉप कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। आप एक्ट्रेस की तरह ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। उन्होंने मैटेलिक पैंट के साथ गोल्डन टॉप वियर किया है। 

Image credits: instagram

ब्लैजर-पैंट सेट

बॉस लेडी लुक के लिए आप अंकिता के ब्लेजर-पैंट सेट से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने नेवी ब्लू पैंट के साथ डबल शेड ब्लेजर पहना है जो बिल्कुल बॉसी लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram

मैटेलिक शॉर्ट ड्रेस

आजकल मैटेलिक शॉर्ट ड्रेस सेलेब्स की पहली पसंद बनी हुई है। ब्लैक-सिल्वर सीक्वेन फैब्रिक से बनी ड्रेस न्यू पार्टी पर ग्लैम लुक देने के लिए बेस्ट है। आप ब्लॉक हील्स के साथ वियर करें। 

Image credits: instagram

वुलेन ड्रॉस्टिंग थाई स्लिट स्कर्ट

एक्ट्रेस ने वुलेन फुल स्लीव क्रॉप टॉप को मैचिंग ड्रॉस्टिंग थाई स्लिट स्कर्ट संग टीमअप किया है। जो सेसी लुक दे रही है। न्यू ईयर पार्टी के लिए आप इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

सॉटिन ड्रेस

सॉटिन ड्रेस ज्यादातर वुमने की फेवरेट होती है। ये नेकलाइन के साथ परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हैं। आप भी ये ड्रेस ऑप्शन बनाए। सुंदर पैंडेंट और मिनिमल मेकअप ड्रेस संग जंचेगा। 

Image credits: instagram

एथनिक वियर

ऑफिस पार्टी के लिए अंकिता का सूट परफेक्ट है। लॉन्ग पैंट के साथ घेरदार कुर्ती स्टनिंग लुक दे रही है। आप भी इस सूट को रिक्रिएट कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram

Year Ender2023 : 45+ में भी लगेंगी जवां, पहनें 10 नेट साड़ी

पार्टी में धड़क उठेगा सबका दिल,जब कैरी करेंगी 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

New Year पर उंगलियां चाटते रह जाएंगे सब,15 मिनट में बनाएं कढ़ी कचौरी

विक्की जैन की अमीरयत के आगे नहीं टिकती अंकिता,100 करोड़ की नेटवर्थ