जल जाएंगी सखी-सहेलियां,जब लहंगे संग स्टाइल करेंगी 10 Blouse Designs
Hindi

जल जाएंगी सखी-सहेलियां,जब लहंगे संग स्टाइल करेंगी 10 Blouse Designs

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद स्लीव्स
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद स्लीव्स

खुशी कपूर ने पिंक लहंगे के साथ मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। आउटफिट को यूनिक हैवी लॉन्ग स्लीव्स बना रही है। आप भी इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। मिनिमल जूलरी संग ये फैंसी लगेगा।

Image credits: pinterest
फ्रंट हुक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

फ्रंट हुक ब्लाउज डिजाइन

आजकल फ्रंट हुक ब्लाउज भी गर्ल्स को खूब पा रहे हैं। आप जाह्ववी कपूर का रिवीलिंग ब्लाउज लहंगे के साथ चुन सकती हैं जो नेकलाइन फ्लॉन्ट करेगा। साथ में हैवी इयररिंग्स कैरी करना ना भूलें।

Image credits: pinterest
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

सोनम बाजवा का स्वीटहार्ट नेकालइन ब्लाउज भी लहंगे के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप हैवी चोकर नेकलेस या फिर रानी हार के साथ इसे टीमअप करें। ये प्लेन भारी दोनों लहंगा संग खिलेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

कैप स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

डीप नेकलाइन में तारा सुतारिया का कैप स्लीव ब्लाउज सेसी लुक दे रहा है। छोटे ब्रेस्ट  पर ये ज्यादा खिलेंगे। आप नेकलेस की जगह भारी इयररिंग्स चुनें। जो स्टाइल स्टेटमेंट देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेन पैर्टन पर शिल्पा शेट्टी का प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज भी लहंगे के साथ स्टाइल किया जा सकता है। आप यू नेक या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन में इसे टेलर से सिलवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फैदर ब्लाउज डिजाइन

फिश कट लहंगे में कटरीना हसीन लग रही हैं। उन्होंने ऑफ शोल्डर स्ट्रिप फैदर टीमअप किया है। आप सिंपल और फैंसी अटायर का तड़का लगाने के लिए इसे चुन सकती हैं

Image credits: pinterest
Hindi

बोटनेक ब्लाउज डिजाइन

आइवरी वर्क पर भूमि पेडनेकर का बोटनेक ब्लाउज स्टाइलिश लग रहा है। अगर यूनिक लुक की तलाश है तो एक्ट्रेस का ये ब्लाउज करें। साथ में एमराल्ड जूलरी चार चांद लगाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

ट्यूब ब्लाउज विद स्लीव्स

क्लीवेज फ्लॉन्ट करना है तो अनन्या कपूर जैसा ट्यूब ब्लाउज चुनें। साथ में प्लेन स्लीव लुक को कंप्लीट करेंगी। इसे हमेशा मोटे फैब्रिक पर स्टिच कराएं। टेलर 1000 में ये डिजाइन सिल देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

लड़िकयों को प्लेन लहंगे-साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज भी पसंद आते है। अगर आप भी ऐसा कुछ पहनना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी के ब्लाउज डिजाइन से इंस्प्रिशेन ले सकती हैं। 

Image credits: pinterest

कश्मीर,नैनीताल नहीं,गर्मी मे घूमिये लोनावला खंडाला की सर्द वादियों में

लड़कों पर जादू चला देंगे!तारक मेहता की Palak Sindhwani की 8 एथनिक लुक

'नवाबज़ादी' से कम नहीं लगेंगी, सोहा अली खान के कुरता सेट पहन कर

20 KG गाउन खुद सिलकर Cannes पहुंची UP की लड़की,बॉलीवुड सेलेब्स गए चौंक