Lifestyle

1500रु के बजट में लें 10 वेडिंग लहंगे! आलिया-करीना जैसी सिलवाएं चोली

Image credits: PTI

एवरग्रीन ब्लैक लहंगा

किसी भी फैब्रिक में आप इस तरह की एम्ब्रॉयडरी लेकर ऐसा लहंगा सिलवा सकती हैं। इसके साथ आप फिर स्लीव्स क्रॉप टॉप पहनकर स्टाइल मार सकती हैं। 

Image credits: PTI

वेलवेट लहंगा डिजाइन

यह लहंगा आपको बेहद पसंद आएगा, क्योंकि यह आपको सर्दी से भी बचाएगा। वेलवेट का कपड़ा लेकर बनवाया गया ये लहंगा शादी या फिर इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: PTI

साड़ी से बनवाएं प्रिंटेड लहंगा

यह लहंगा बेहद ही खूबसूरत प्रिंट वर्क के साथ वाली साड़ी में आप रेड एंड यलो कलर शेड के अलावा भी बनवा सकती हैं। इसपर कटरीना ने राउंड नेक वाला क्रॉप टॉप पहना है।

Image credits: PTI

स्ट्रिप प्रिंट लहंगा

वेडिंग सीजन में सबसे ज्यादा स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहती हैं तो मॉडर्न टच के लिए इस तरह के प्रिंट वाला लहंगा भी बनवा सकती हैं। इसे आप किसी भी डिजाइनर ब्लाउज के साथ ट्राई कीजिएगा।

Image credits: PTI

प्लेन रेड लहंगा

प्लेन रेड लहंगा भी आप साड़ी के साथ डिजाइन करा सकती हैं। इसमें अगर आपको दुपट्टे नहीं लेना है तो ऐसा सेम कलर में डिजाइनर ब्लाउज पीस बनवाएं। इसे पहनकर आप  हिरोइन से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: PTI

जॉर्जट स्कर्ट और वेलवेट दुपट्टा

डार्क ग्रीन कलर में प्लेन जॉर्जट कपड़ा लेकर आप ऐसी स्कर्ट बनवा सकते हैं। इसके साथ आप एक डिजाइनर ब्लाउज पहनकर ऐसी वेलवेट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: PTI

पोल्का प्रिंट लहंगा

आलिया का ये लहंगा पसंद आ रहा है और उनके जैसा ही कोई लहंगा लेने की सोच रही हैं, तो ये लहंगा आप ऐसी स्मॉल पोल्का प्रिंट साड़ी लेकर बनवा भी सकती हैं। साथ ही नीचें हैवी लेस लगवाएं।

Image credits: PTI

नेट फैब्रिक गोल्डन वर्क लहंगा

इस तरह के डिजाइन काफी टाइम से मार्केट में आ रहे हैं। आप बिल्कुल ऐसा दिखने वाला नेट का लहंगा ले सकती हैं ये आसानी से आपको 1500 रुपए में मिल जाएगा। 

Image credits: PTI

स्कर्ट पैटर्न लहंगा

किसी भी हैवी पैटर्न की स्कर्ट लेकर आप माधुरी दीक्षित के जैसा लहंगा लुक पा सकती हैं। उन्होंने सिंपल स्टाइल लहंगे को चोरी और नॉर्मल दुपट्टे के साथ पहना है। 

Image credits: PTI

कई बार हुए फेल,पत्नी से लिया उधार,अब हैं 37000 करोड़ के मालिक

Box Office पर रणबीर कपूर की Animal से लेकर इन 7 फिल्मों ने मचाई तबाही

हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं Prachi Desai के एथनिक लुक

ईशा अंबानी की शादी से भी लग्जरी वेडिंग,खर्च हुए 491 करोड़