कई बार हुए फेल,पत्नी से लिया उधार,अब हैं 37000 करोड़ के मालिक
Hindi

कई बार हुए फेल,पत्नी से लिया उधार,अब हैं 37000 करोड़ के मालिक

सपनों और जिद ने बना दिया सक्सेसफुल
Hindi

सपनों और जिद ने बना दिया सक्सेसफुल

कहते हैं जिनके सपनों में उड़ान होती है वह कुछ ना कुछ करके जरूर दिखाते हैं। आज आपको ऐसे ही शख्स कहानी बताएंगे। जिसकी जिद ने आज उसे मिलिनियर बना दिया।
 

Image credits: Getty
तय किया फर्श से अर्श तक पहुंचने का सफर
Hindi

तय किया फर्श से अर्श तक पहुंचने का सफर

Infosys फाउंडर नारायण मूर्ति को कौन नहीं जानता। बच्चों से लेकर बड़े तक उनकी सफलता के मुरीद है। एक वक्त ऐसा भी था जब नारायण मूर्ति आम इंसान हुआ करते थे।

Image credits: Getty
कई बार असफल हुए नारायण मूर्ति
Hindi

कई बार असफल हुए नारायण मूर्ति

नायारण मूर्ति हमेशा से खुद की कंपनी खोलना चाहते थे। उन्होंने Softronix नामक कंपनी की नींव रखी लेकिन ये आइडिया काम नहीं किया और कंपनी बंद हो गई। 

Image credits: Getty
Hindi

1981 तक कंपनी खोलने की जिद

1981 तक मूर्ति कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने इसी साल 6 दोस्तों संग मिलकर कंपनी खोलने का प्लान बनाया और नाम रखा Infosys। 
लेकिन सबकुछ इतना आसान नहीं था।

Image credits: Getty
Hindi

पत्नी से उधार लेकर की कंपनी की स्थापना

नारायण मूर्ति ने पत्नी सुधा मूर्ति से 10 हजार रुपए उधार लेकर पुणे के अपार्टमेंट में Imfosys की नींव रखी और यही से नायारण मूर्ति की जिंदगी के साथ भारत का भविष्य बदला। 

Image credits: Wikipedia
Hindi

अब दुनियाभर में Infosys का डंका

छोटे से कमरे से शुरू हुई Infosys अब अमेरिका, इंग्लैंड जैसे दुनिया के तमाम देशों में है और रोजगार दे रही है। 1981 तक 2002 तक नारायण मूर्ति कंपनी के CEO रहे।
 

Image credits: Getty
Hindi

देश की टॉप 10 कंपनियों में Infosys

इंफोसिस आज देश की टॉप 10 कंपनियों में शामिल है। जिसका मार्केट कैप 6.01 trillion है।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी है नारायण मूर्ति की नेटवर्थ ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नारायण मूर्ति की कुल संपत्ति 4.1 बिलियन है और उनकी नेटवर्थ 440 crores USD है। 

Image credits: Getty

Box Office पर रणबीर कपूर की Animal से लेकर इन 7 फिल्मों ने मचाई तबाही

हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं Prachi Desai के एथनिक लुक

ईशा अंबानी की शादी से भी लग्जरी वेडिंग,खर्च हुए 491 करोड़

सिंपल हो या हैवी, हर साड़ी के साथ जचेंगे Sanya Malhotra के 10 ब्लाउज