हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं Prachi Desai के एथनिक लुक
Hindi

हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं Prachi Desai के एथनिक लुक

नेट साड़ी
Hindi

नेट साड़ी

प्राची देसाई की बेबी पिंक नेट साड़ी हर ओकेजन के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज और न्यूड मेकअप संग इसे टाइअप किया है। आप भी इस तरह का लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
सीक्वेन लहंगा
Hindi

सीक्वेन लहंगा

सीक्वेन साड़ी की तरह सीक्वेन लहंगे खूब ट्रेंड में हैं। आप वेडिंग पार्टी में रफल डिजाइन ब्लाउज के साथ ये लहंगा पहन सकती हैं। ये दिखने में सबसे अलग और मॉर्डन लुक देते हैं। 

Image credits: insta
हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा

अगर आप ब्राइड टू बी हैं तो प्रचाई देसाई की तरह रेड लहंगा चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने घेरदार लहंगे को वन स्ट्रिप ब्लाउज के साथ पहना है। दुपट्टा और ज्वेलरी से लहंगे को रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta
Hindi

प्लेन ग्रीन लहंगा

आजकल प्लेन लहंगा यंग गर्ल्स की पहली पसंद है। एक्ट्रेस ने प्लेन लहंगे को लॉन्ग ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप हैवी एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ डिफरेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डिजाइनर आउटफट

हैवी रेड थाई स्लिट स्कर्ट को एक्ट्रेस वन साइडेड ट्यूब ब्लाउज संग पेयर किया है। आप भी भाई की शादी के लिए इस तरह की ड्रेस डिजाइन करवा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड ड्रेस

प्राची देसाई प्रिंटेड ड्रेस में कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने घेरदार गाउन को शॉर्ट मैचिंग जैकेट के साथ पहना है,जो ऐलिगेंट लुक दे रहा है। आप इस तरह की ड्रेस स्टिच करवा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्लेन साड़ी विद एंब्रॉयडी ब्लाउज

प्राची देशाई ने प्लेन साड़ी को वेलवेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ वियर किया है। जो स्टनिंग लुक दे रहा है। आप शादी के लिए ऐसा लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

अगर आपको सूट पहनना पसंद हैं तो प्राची देसाई की तरह मल्टी कट ऑफ शोल्डर सूट ट्राई करें। ये दिखने में हैवी होते और शादी फंक्शन में डिफरेंट लुक भी देते हैं। 

Image credits: insta

ईशा अंबानी की शादी से भी लग्जरी वेडिंग,खर्च हुए 491 करोड़

सिंपल हो या हैवी, हर साड़ी के साथ जचेंगे Sanya Malhotra के 10 ब्लाउज

100 करोड़ का बंगला, प्राइवेट जेट, 12 कार, लग्ज़री लाइफ जीती हैं नयनतारा

भूल से भी आलिया भट्ट नहीं खाती हैं ब्रेड- वजह जान आप भी छोड़ देंगे