Hindi

स्वतंत्रता दिवस 2024 पर दिखेंगी खास,कैरी करें 8 Orange Salwar Suit

Hindi

15 अगस्त सलवार सूट डिजाइन

15 अगस्त को ऑफिस-कॉलेज में सबसे अलग दिखना है लेकिन आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो ऑरेंज सलवार सूट ट्राई कर सकती है। ये वाइब्रेंट होने के साथ गॉर्जियिस लुक देते हैं। 

 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क अनारकली सूट

आप ऑरेंज सिल्क अनारकली सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। 15 अगस्त को ये परफेक्ट लुक देगा। आप सेटल मेकअप और हैवी इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी वर्क सलवार सूट

ऑरेंज सूट नहीं पसंद हैं तो कंट्रास्ट में हैवी वर्क सलवार सूट चुनें। जहां सिल्क हैंड ंएंब्रॉयडरी पर गोटा पट्टी डिजाइन दी गई है। ये किसी पार्टी में शानदार लुक देने के लिए बेस्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजिटल प्रिंट सलवार सूट

सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो स्वतंत्रता दिवस के लिए डिजिटल प्रिंट सलवार सूट चुन सकती हैं। बाजार में 1k के अंदर ऐसा सूट मिल जाएगी। जिसे ऑक्सीडेंट जूलरी संग टीमअप करे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

तफ़ता सिल्क सलवार सूट

जयपुरिया डिजाइन पर तफता सिल्क सलवार सूट स्वतंत्रता दिवस फंक्शन में चार चांद लगा देगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसा सूट खरीद सकती हैं,साथ में चांदबालियां कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन सलवार सूट डिजाइन

कॉटन सलवार सूट डिजाइन सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। बाजार से 500-900 रुपए की रेंज में ऐसा सूट खरीद सकती हैं। आप गोल्डन इयररिंग्स संग इसे स्टाइल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बंधेज सलवार सूट

अगर बंधेज पैर्टन पसंद हैं तो ऐसा सलवार सूट चुनें। ये ऑफिस गोइंग गर्ल्स पर खूब खिलेगा। रेडीमीड 1K के अंदर इससे मिलता-जुलता सूट खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन सूट सलवार

 साटन सूट सलवार सेसी लुक के लिए परफेक्ट है। बाजार में 2k की रेंज में इस तरह के सूट मिल जाएंगे। इस आप गो्ल्डन फुटवियर और मल्टीकलर इयररिंग्स संग कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चंदेरी सलवार सूट

चंदेरी सिल्क पैर्टन पर ऐसा सलवार सूट भी 15 अगस्त को स्टाइलिश लुक देगा। आप स्ट्रेट कटआउट कुर्ती और मैचिंग पैंट पर इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

सास-ननद हो जाएंगी फेल, जब राखी पर पहनेंगी Keerthy Suresh से 8 ब्लाउज

बहू भी दिखेगी जीरो,45+ वुमन चुनें Kamya Punjabi जैसे साड़ी लुक

सिंपल दिखीं बर्थडे गर्ल सारा तो डबल हॉट नज़र आईं 50 की मलाइका अरोड़ा

श्रद्धा कपूर-जाह्नवी की 2 Lakh तक की Dress, किसे करेंगे पास किसे Fail?