स्वतंत्रता दिवस 2024 पर दिखेंगी खास,कैरी करें 8 Orange Salwar Suit
lifestyle Aug 13 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
15 अगस्त सलवार सूट डिजाइन
15 अगस्त को ऑफिस-कॉलेज में सबसे अलग दिखना है लेकिन आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो ऑरेंज सलवार सूट ट्राई कर सकती है। ये वाइब्रेंट होने के साथ गॉर्जियिस लुक देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क अनारकली सूट
आप ऑरेंज सिल्क अनारकली सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। 15 अगस्त को ये परफेक्ट लुक देगा। आप सेटल मेकअप और हैवी इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी वर्क सलवार सूट
ऑरेंज सूट नहीं पसंद हैं तो कंट्रास्ट में हैवी वर्क सलवार सूट चुनें। जहां सिल्क हैंड ंएंब्रॉयडरी पर गोटा पट्टी डिजाइन दी गई है। ये किसी पार्टी में शानदार लुक देने के लिए बेस्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजिटल प्रिंट सलवार सूट
सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो स्वतंत्रता दिवस के लिए डिजिटल प्रिंट सलवार सूट चुन सकती हैं। बाजार में 1k के अंदर ऐसा सूट मिल जाएगी। जिसे ऑक्सीडेंट जूलरी संग टीमअप करे।
Image credits: Pinterest
Hindi
तफ़ता सिल्क सलवार सूट
जयपुरिया डिजाइन पर तफता सिल्क सलवार सूट स्वतंत्रता दिवस फंक्शन में चार चांद लगा देगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसा सूट खरीद सकती हैं,साथ में चांदबालियां कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन सलवार सूट डिजाइन
कॉटन सलवार सूट डिजाइन सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। बाजार से 500-900 रुपए की रेंज में ऐसा सूट खरीद सकती हैं। आप गोल्डन इयररिंग्स संग इसे स्टाइल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बंधेज सलवार सूट
अगर बंधेज पैर्टन पसंद हैं तो ऐसा सलवार सूट चुनें। ये ऑफिस गोइंग गर्ल्स पर खूब खिलेगा। रेडीमीड 1K के अंदर इससे मिलता-जुलता सूट खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
साटन सूट सलवार
साटन सूट सलवार सेसी लुक के लिए परफेक्ट है। बाजार में 2k की रेंज में इस तरह के सूट मिल जाएंगे। इस आप गो्ल्डन फुटवियर और मल्टीकलर इयररिंग्स संग कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चंदेरी सलवार सूट
चंदेरी सिल्क पैर्टन पर ऐसा सलवार सूट भी 15 अगस्त को स्टाइलिश लुक देगा। आप स्ट्रेट कटआउट कुर्ती और मैचिंग पैंट पर इसे वियर कर सकती हैं।