Lifestyle

सास-ननद हो जाएंगी फेल, जब राखी पर पहनेंगी Keerthy Suresh से 8 ब्लाउज

Image credits: instagram-keerthysureshofficial

कीर्ति सुरेश ब्लाउज डिजाइन

एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली कीर्ति सुरेश का फैशन सेंस कमाल का है। साड़ी को स्टाइिल करना कोई उनसे सीखें। ऐसे में एक्ट्रेस का ब्लाउज कलेक्शन भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram-keerthysureshofficial

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

हैंडलूम कलमकारी साड़ी को मॉर्डन टच देते हुए कीर्ति सुरेश ने हॉल्ट नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप भी डिफरेंट अंदाज के लिए इसे ऑप्शन बनाएं। ये ब्लाउज काफी स्टाइलिश होते हैं।

Image credits: instagram-keerthysureshofficial

मल्टी कलर ब्लाउज

कीर्ति सुरेशन की हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी कुछ ज्यादा यूनिक है। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ब्लाउज कैरी किया है,जिसमें हैगिंग स्लीव दी गई है। इसे खास प्यूशिया बीट्स बना रहे हैं।

Image credits: instagram-keerthysureshofficial

स्लीवकट ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज का क्रेज है। आप भी कीर्ति सुरेश सी साड़ी मैचिंग डीप नेक ब्लाउज ंसंग कैरी करें। आउटफिट को हैवी बनाना है तो ऑक्सीडेंट इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे। 

Image credits: instagram-keerthysureshofficial

राउंड नेक ब्लाउज

सिल्क साड़ी में कीर्ति सुरेश प्यारी लग रही है। अगर आप भी सिल्क पसंद करती है तो इसके साथ राउंड नेक ब्लाउज चुनें। ये जूलरी का खर्चा बचाने के साथ फैशनेबल लुक देती है। 

Image credits: instagram-keerthysureshofficial

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

रफल साड़ी आजकल ट्रेंड में है। अगर पार्टी वियर लुक चाहिए तो इसे ट्यूब या फिर ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ टीमअप करें। बाजार से भी आप ऐसे ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram-keerthysureshofficial

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

फंक्शन में सबसे अलग दिखना है तो कीर्ति सुरेश का ये लुक ट्राई करें। उन्होंने प्लेन ब्लैक साड़ी को स्लीवकट जैकेट ब्लाउज संग स्टाइल किया है तो काफी यूनिक लग रहा है। 

Image credits: instagram-keerthysureshofficial

वी नेक ब्लाउज

हैवी हो या स्मॉल ब्रेस्ट वी नेक ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। ये परफेक्ट फिटिंग देने के साथ लहंगा-साड़ी दोनों संग टीमअप कर सकती हैं। इसलिए वॉर्डरोब में वी नेक ब्लाउज शामिल करें। 

Image credits: instagram-keerthysureshofficial

बहू भी दिखेगी जीरो,45+ वुमन चुनें Kamya Punjabi जैसे साड़ी लुक

सिंपल दिखीं बर्थडे गर्ल सारा तो डबल हॉट नज़र आईं 50 की मलाइका अरोड़ा

श्रद्धा कपूर-जाह्नवी की 2 Lakh तक की Dress, किसे करेंगे पास किसे Fail?

चेहरे से बरसेगा नूर,राखी 2024 पर ट्राई करें Nayanthara से 8 साड़ी लुक