Lifestyle

बहू भी दिखेगी जीरो,45+ वुमन चुनें Kamya Punjabi जैसे साड़ी लुक

Image credits: insta-panjabikamya

काम्या पंजाबी बर्थडे

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी 13 अगस्त को 45 साल की हो गई हैं। वह एक्टिंग के साथ स्टाइलिंग के लिए भी फेमस है तो चलिए उनका वॉर्डरोब कलेक्शन देखते हैं। 

Image credits: insta-panjabikamya

प्लेन साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज

काम्या पंजाबी व्हाइट प्लेन साड़ी में कमाल लग रही है। 45 की उम्र में फैशनेबल दिखना हैवहै तो एक्ट्रेस की तरह सिंपल साड़ी को रिवीलिंग ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ कैरी करें। 

Image credits: insta-panjabikamya

ऑरेंज साड़ी

स्वतंत्रता दिवस पर काम्या पंजाबी सी ऑरेंज साड़ी परफेक्ट रहेगी। आप इसे स्लीवलेस ब्लाउज और पर्ल जूलरी के साथ स्टाइल करें। साथ में ग्लॉसी मेकअप प्यारा लगेगा।

Image credits: insta-panjabikamya

साटन साड़ी

साटन साड़ी कमाल का लुक देती है, अगर फिगर फ्लॉन्ट करना पसंद हैं तो काम्या पंजाबी सी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज,सिल्वर जूलरी और न्यूड मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta-panjabikamya

बनारसी सिल्क साड़ी

वहीं शादी के बाद पहली बार रक्षाबंधन मना रही हैं तो काम्या जैसी बनारसी सिल्क साड़ी को ऑप्शन बनाएं। ये हैवी लुक के साथ काफी अटायर को इंहेंस करती हैं। 

Image credits: insta-panjabikamya

मिरर वर्क साड़ी

एक बार फिर मिरर वर्क का दौर लौट आया है। कम पैसों में अच्छा दिखना है सिंपल मिरर वर्क साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैरी करें,वहीं मेकअप जितना हो सके सोबर रखें। 

Image credits: insta-panjabikamya

कलमकारी साड़ी

हैंडलूम साड़ियां रॉयल लुक में परफेक्ट होती हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट पसंद है तो राखी पर काम्या पंजाबी सी कलमकारी साड़ी चुनें,ये साड़ी महंगी होती है। बाजार में 2-3 हजार में मिल जाएगी।

Image credits: insta-panjabikamya

लाल बनारसी साड़ी

रक्षाबंधन पर चटक लाल रंग की साड़ी में अप्सरा दिखेंगी। आप भी काम्या पंजाबी सी लाल बनारसी साड़ी को एंब्रॉयडरी ब्लाउज,गजरा और वाइब्रेंट मेकअप के साथ स्टाइल करें। 

Image credits: insta-panjabikamya

सिंपल दिखीं बर्थडे गर्ल सारा तो डबल हॉट नज़र आईं 50 की मलाइका अरोड़ा

श्रद्धा कपूर-जाह्नवी की 2 Lakh तक की Dress, किसे करेंगे पास किसे Fail?

चेहरे से बरसेगा नूर,राखी 2024 पर ट्राई करें Nayanthara से 8 साड़ी लुक

सहेली को भी होगी जलन,जब फेस्टिवल में पहनेंगी 8 डिजाइनर लहंगा-चोली