श्रद्धा कपूर-जाह्नवी की 2 Lakh तक की Dress, किसे करेंगे पास किसे Fail?
lifestyle Aug 12 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
हैंड पेंटेड रेड सिल्क ड्रेस
स्त्री 2 के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने बेहद खूबसूरत रेड ड्रेस पहन खूब लाइमलाइट लूटी। एक्सपेंसिव ड्रेस में हैंड पेंटिंग का कमाल देखने लायक है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
स्त्री का रेड अवतार
श्रद्धा कपूर की रेड मास्टरपीस ड्रेस में हैंड पेंट और Pichhwai style के साथ ही गोटा पट्टी एंब्रॉयडरी वर्क भी शामिल है। एक्ट्रेस के रेड लुक खूब छा रहे हैं।
Image credits: V
Hindi
नोज रिंग ने लूटा दिल
श्रद्धा कपूर की फैशनेबल एक्सपेंसिव ड्रेस के साथ नोज रिंग और स्टेटमेंट ईयरिंग्स स्टनिंग लुक दे रहे हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
आप भी वियर कर सकती हैं ऐसी ड्रेस
डिजाइनर Anita Dongre के कलेक्शन वाली इस ड्रेस की कीमत ₹199,000 रुपय है। इस ड्रेस को कोई भी आसानी से खरीद सकता है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में जाह्नवी का जलवा
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर Devara फिल्म के सॉन्ग धीरे-धीरे में Dolce & Gabbana dress में खूबरत डांस करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस पहनी है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट हैं खास
हेड टू टो फ्लोरल लुक वाले ड्रेस में डीप नेकलाइन, मल्टीकलर ड्रेस में कोई भी लड़की हसीन लगेगी। ड्रेस की नेकलाइन में नॉट लुक भी कमाल लग रही है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
डीपनेकलाइन ड्रेस है एक्सपेंसिव
Dolce & Gabbana की वेबसाइट में जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट लुक वाली ड्रेस की कीमत ₹1.62 लाख तक है।