Lifestyle

दौलत-शोहरत से धनी इन 5 देशों में नहीं रेलवे स्टेशन

Image credits: our own

इन 5 देशों में नहीं है रेलवे स्टेशन

किसी भी देश के लिए एयरपोर्ट से पहले एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन थी लेकिन अगर हम कहें दुनिया में 5 देश ऐसे भी हैं जहां आज तक एक रेलगाड़ी भी नहीं चली तो आप क्या कहेंगे?

Image credits: our own

Bhutan (भूटान)

लिस्ट में पहले नंबर पर भारत का पड़ोसी देश भूटान है। यहां पर एक भी रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशन नहीं है लेकिन भूटान लोगों की जर्नी इजी बनाने के लिए रेल यात्रा का प्लान तैयार कर रही है। 

Image credits: our own

Andorra

यूरोपियन कंट्री अडोरा दुनिया के सबसे छोटे देशों में एक है। इस देश में आज तक कोई रेलवे ट्रेक नहीं है। इस देश के करीब फ्रांस का रेलवे स्टेशन है। जहां तक लोग बस से यात्रा करते हैं।

 

 

Image credits: our own

Kuwait

गल्फ कंट्री कुवैत अमीर देशों में शुमार है। जहां पैसे और दौलत की कोई कमी नहीं है। इस देश में आपको एयरपोर्ट तो कई मिल जाएंगे लेकिन यहां एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है। 

Image credits: our own

Mauritius

80 से 90 के दशक में मॉरीशस में ट्रेन यात्रा थी लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया। दुनिया के सुंदर देशों में शुमार मॉरीशस में आज के समय में एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है 

Image credits: our own

Iceland

नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस Iceland भी इस लिस्ट में है। यहां पर 3 रेलवे स्टेशन हैं हालांकि इन्हें आम लोग यूज नहीं कर सकते। इसलिए आम यात्री के लिए यहां पर कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। 

 

 

Image credits: our own
Find Next One