Lifestyle
किसी भी देश के लिए एयरपोर्ट से पहले एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन थी लेकिन अगर हम कहें दुनिया में 5 देश ऐसे भी हैं जहां आज तक एक रेलगाड़ी भी नहीं चली तो आप क्या कहेंगे?
लिस्ट में पहले नंबर पर भारत का पड़ोसी देश भूटान है। यहां पर एक भी रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशन नहीं है लेकिन भूटान लोगों की जर्नी इजी बनाने के लिए रेल यात्रा का प्लान तैयार कर रही है।
यूरोपियन कंट्री अडोरा दुनिया के सबसे छोटे देशों में एक है। इस देश में आज तक कोई रेलवे ट्रेक नहीं है। इस देश के करीब फ्रांस का रेलवे स्टेशन है। जहां तक लोग बस से यात्रा करते हैं।
गल्फ कंट्री कुवैत अमीर देशों में शुमार है। जहां पैसे और दौलत की कोई कमी नहीं है। इस देश में आपको एयरपोर्ट तो कई मिल जाएंगे लेकिन यहां एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है।
80 से 90 के दशक में मॉरीशस में ट्रेन यात्रा थी लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया। दुनिया के सुंदर देशों में शुमार मॉरीशस में आज के समय में एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है
नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस Iceland भी इस लिस्ट में है। यहां पर 3 रेलवे स्टेशन हैं हालांकि इन्हें आम लोग यूज नहीं कर सकते। इसलिए आम यात्री के लिए यहां पर कोई रेलवे स्टेशन नहीं है।