1 लाख पर्ल के गाउन से लेकर Gilded लुक तक, मेट गाला  में इंडियन Celebs
Hindi

1 लाख पर्ल के गाउन से लेकर Gilded लुक तक, मेट गाला में इंडियन Celebs

मेट गाला में आलिया भट्ट
Hindi

मेट गाला में आलिया भट्ट

मेट गाला 2023 में आलिया भट्ट ने  Atelier Prabal Gurung का डिजाइन खूबसूरत गाउन पहना था। गाउन में रेशम के ट्यूल पर 100,000 से अधिक मोतियों की हाथों से कढ़ाई की गई थी। 

Image credits: insta
मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा
Hindi

मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा

मेट गाला 2019 में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने Dior की  Exaggerated Feathered एम्बेलिस्ड ड्रेस कैरी की थी। उनके साथ पति निक जोनस भी नज़र आए थे। 

Image credits: insta
मेट गाला में Deepika Padukone
Hindi

मेट गाला में Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण ने मेट गाला 2019 में बेबी पिंक कलर ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। साथ में मैचिंग ग्लिटर आई मेकअप और डार्क शेड लिपिस्टिक से लुक पूरा किया।
 

Image credits: insta
Hindi

मेट गाला में नताशा पूनावाला

Met Gala 2022 में एंटरप्रेन्योर नताशा पूनावाला ने सब्यासाची की साड़ी के साथ  'Gilded' लुक कैरी किया। उनका ये लुक इंटरनेट में खूब वायरल हुआ था। 

Image credits: insta
Hindi

ईशा अंबानी का मेट गाला लुक

बिजनेस वुमन और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी मेट गाला में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने मेट गाला 2023 में Prabal Gurung outfit संग लुक पूरा किया। 

Image credits: insta
Hindi

नताशा पूनावाला का Schiaparelli outfit

बिजनेस वुमन नताशा पूनावाला ने साल 2023 में मेट गाला में Avant-garde लुक में ने सभी को चौंका दिया। सिल्वर custom  Schiaparelli gown में नताशा ने लोगों का ध्यान खींचा। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक गाउन में Priyanka Chopra Jonas

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2023 मेट गाला में स्ट्रेपलेस thigh-high slit गाउन पहना था। साथ में  white leather gloves लुक में चार चाँद लगा दिए। 

Image credits: insta
Hindi

ईशा अंबानी का व्हाइट गाउन में मेट गाला लुक

ईशा अंबानी ने मेट गाला में तीन बार नज़र आ चुकी हैं। साल 2017  में Christian Dior gown में ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत नज़र आईं।  

Image credits: insta

देखते ही पहनने का करेगा का मन! वॉर्डरोब में शामिल करें ये शिफॉन साड़ी

मौसम बन जाएगा एवरग्रीन हसीन! गर्मियों में पहनें हरे रंग के 7 शेड्स

छम्मक छल्लो जैसी चहेकेंगी आप,स्टाइल करें Janhvi Kapoor के Blouse

Banarsi हो या Silk,Taapsee के स्लीवलेस ब्लाउज हर साड़ी पर लगेंगे कमाल