Lifestyle

मौसम बन जाएगा एवरग्रीन हसीन! गर्मियों में पहनें हरे रंग के 7 शेड्स

Image credits: social media

लाइम ग्रीन वन पीस ड्रेस

एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने वन पीस लाइम ग्रीन ड्रेस से लुक कम्प्लीट किया है। साथ में डार्क शेड रेड लिपिस्टिक और सनग्लासेस पहनें है। 

Image credits: social media

ऑलिव ग्रीन कलर ड्रेस

गर्मियों में ऑलिव ग्रीन कलव फैशन में इन हो जाते हैं। आप डे पार्टी में ऑलिव ग्रीन कलर साड़ी या फिर ड्रेस चुन सकती हैं। साथ में सिल्वर फंकी ज्वेलरी से लुक पूरा करें। 

Image credits: social media

एवोकाडो ग्रीन कलर

कृति सेनन ने एवोकाडो ग्रीन कलर का कोट पैंट कैरी किया है। आप ओकेजन के हिसाब से एवोकाडो ग्रीन कलर की साड़ी या फ्लोरल सूट से लुक पूरा कर सकती हैं। 

Image credits: social media

वाइब्रेंट एमरॉल्ड ग्रीन

Vibrant Emerald Green कलर पहन मानों दिल खिल जाता हो। आप इस कलर की ड्रेस या साड़ी को कॉन्ट्रास्ट मैचिंग और लाइट ज्वेलरी के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: social media

मेहंदी ग्रीन कलर

Mehandi Green Colour की ड्रेस के साथ ब्लैक या पिंक कलर डीसेंट लुक देता है। आप इस कलर में डिफरेंट शेड्स से ड्रेस चुन सकती हैं। 

Image credits: social media

ब्लूइश ग्रीन कलर

शिल्पा शेट्टी ने ब्लूइश ग्रीन कलर की फ्रिल साड़ी में खूब जंच रही हैं। साथ में सीक्वेंन वर्क ब्लाउज और ब्रेसलेट लुक को इनहेंस कर रहा है। आप दो ग्रीन शेंड्स को मिलाकर ड्रेसअप करें। 

Image credits: social media

ग्रेनी स्मिथ ग्रीन कलर सीक्वेंन ड्रेस

Granny Smith apple ग्रीन के साथ ही किसी भी ग्रीन शेंड्स में सीक्वेंन पैटर्न पहन पार्टी लुक कम्प्लीट करें। वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस में ड्रॉप ईयररिंग जरूर पहनें। 

Image credits: social media

एप्पल ग्रीन कलर

एप्पल ग्रीन में वाइब्रेंट शेड्स आंखों को सुकून पहुंचाते हैं। आप गर्मियों में दीपिका की तरह एप्पल ग्रीन कलर में ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media

छम्मक छल्लो जैसी चहेकेंगी आप,स्टाइल करें Janhvi Kapoor के Blouse

Banarsi हो या Silk,Taapsee के स्लीवलेस ब्लाउज हर साड़ी पर लगेंगे कमाल

भूल जाएंगे Mumbai, Goa-जब घूमेंगे यूपी का इकलौता Beach

40 साल में दिखेंगी 20 की,Samantha की तरह फॉलो करें Autoimmune Diet