देखते ही पहनने का करेगा का मन! वॉर्डरोब में शामिल करें ये शिफॉन साड़ी
Hindi

देखते ही पहनने का करेगा का मन! वॉर्डरोब में शामिल करें ये शिफॉन साड़ी

Hindi

गोल्ड प्रिंट शिफॉन साड़ी

गोल्ड प्रिंट शिफॉन साड़ी कई कलर में मिल जाएगी। जिसे आप मैचिंग और कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। गर्मियों में किटी पार्टी और इंवेट्स के लिए ये बेस्ट रहती है। 

 

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

अगर कुछ लाइटवेट चाहती हैं तो प्रिंटेड शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। 500 के अंदर अमेजन से ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। कम बजट में स्टाइलिश दिखने के लिए ये परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू शिफॉन साड़ी

प्लेन लॉन्ग प्रिंट शिफॉन साड़ी यंग गर्ल्स पर खिलती है। इसे आप हैवी ब्लाउज के साथ पार्टी में भी वियर कर सकती हैं। ऑक्सीडेंट जूलरी लुक में चार चांद लगाएगी।

Image credits: our own
Hindi

जॉर्जेट ब्लू शिफॉन साड़ी

जॉर्जेट शिफॉन साड़ी के क्या ही कहनें ये कई प्रिंट में ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाएगी। इसके साथ कॉटन स्लीवलेस ब्लाउज अट्रेक्टिव लुक देगा। 

 

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी

आजकल ज्यादा सेलेब्स को फ्लोरल प्रिंट पसंद है। आप भी सेलिब्रिटी फैशन फॉलो करती हैं तो फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी को चुन सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ ये अच्छी लगेगी।

 

 

Image credits: our own
Hindi

हैंड प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

यंग गर्ल्स हैंड प्रिंटेड शिफॉन साड़ी को चूज कर सकती हैं। ये अफॉर्डेबल रेंज में सेसी लगती है। आप इसे ब्रालेट या फिर प्लेन स्लीव ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती है। 

Image credits: our own
Hindi

टिशू सिल्क शिफॉन साड़ी

पार्टी वियर के लिए टिशू सिल्क शिफॉन साड़ी भी अच्छा ऑप्शन है। ये 1000-3000 की रेंज में आराम से मिल जाएगी। आप इसके साथ हैवी चोकरनेकलेस वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

स्टोनवर्क शिफॉन साड़ी

स्टोनवर्क शिफॉन साड़ी गजब का लुक देती है। आप हैवी इयररिंग्स के साथ इसे वियर कर सकती है। मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: our own

मौसम बन जाएगा एवरग्रीन हसीन! गर्मियों में पहनें हरे रंग के 7 शेड्स

छम्मक छल्लो जैसी चहेकेंगी आप,स्टाइल करें Janhvi Kapoor के Blouse

Banarsi हो या Silk,Taapsee के स्लीवलेस ब्लाउज हर साड़ी पर लगेंगे कमाल

भूल जाएंगे Mumbai, Goa-जब घूमेंगे यूपी का इकलौता Beach