Taapsee ने यहां रेड कलर की प्लेन साड़ी पर स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। वैस्ट बेल्ट उनके साड़ी लुक में हॉटनेस ऐड कर रही है। सिंपल लुक में भी तापसी कयामत ढा रही हैं।
व्हाइट प्लेन साड़ी पर Taapsee ने सिल्वर स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। साड़ी के साथ उन्होंने कमरबंद लगाया है। मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है
Taapsee यहां ऑफ सोल्जर ब्लाउज में है। स्ट्राइप्ड पर्पल साड़ी में तापसी किसी दीवा से कम नहीं लग रही। लाइट मेकअप और नोज रिंग से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी के साथ Taapsee ने एक बार फिर स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। बालों में उन्होंने गुलाब का फूल लगाया है। सिंपल लुक में तापसी हुस्न की मलिका लग रही है।
अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो Taapsee की तरह Deep V Neck Noodle Strap ब्लाउज बनवा सकती हैं। न्यूड मेकअप के साथ तापसी ने टीम अप किया है जिसमें वह शानदार लग रही हैं।
प्रिंटेड साड़ी के साथ Taapsee ने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। स्लीवलेस के साथ बैकलेस डिजाइन उनके स्टाइल में चार चांद लगा रही है।