Banarsi हो या Silk,Taapsee के स्लीवलेस ब्लाउज हर साड़ी पर लगेंगे कमाल
Image credits: our own
रेड स्लीवलेस ब्लाउज
Taapsee ने यहां रेड कलर की प्लेन साड़ी पर स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। वैस्ट बेल्ट उनके साड़ी लुक में हॉटनेस ऐड कर रही है। सिंपल लुक में भी तापसी कयामत ढा रही हैं।
Image credits: our own
सिल्वर स्लीवलेस ब्लाउज
व्हाइट प्लेन साड़ी पर Taapsee ने सिल्वर स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। साड़ी के साथ उन्होंने कमरबंद लगाया है। मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है
Image credits: our own
ऑफ सोल्जर ब्लाउज
Taapsee यहां ऑफ सोल्जर ब्लाउज में है। स्ट्राइप्ड पर्पल साड़ी में तापसी किसी दीवा से कम नहीं लग रही। लाइट मेकअप और नोज रिंग से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
ग्रीन स्लीवलेस ब्लाउज
ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी के साथ Taapsee ने एक बार फिर स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। बालों में उन्होंने गुलाब का फूल लगाया है। सिंपल लुक में तापसी हुस्न की मलिका लग रही है।
Image credits: our own
फ्लोरल नूडल स्ट्रैप ब्लाउज
अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो Taapsee की तरह Deep V Neck Noodle Strap ब्लाउज बनवा सकती हैं। न्यूड मेकअप के साथ तापसी ने टीम अप किया है जिसमें वह शानदार लग रही हैं।
Image credits: our own
प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लाउज
प्रिंटेड साड़ी के साथ Taapsee ने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। स्लीवलेस के साथ बैकलेस डिजाइन उनके स्टाइल में चार चांद लगा रही है।