Lifestyle

झेला दर्द,सुने ताने, आज करोड़ों के स्टार्टअप की मालिकन हैं 5 महिलाएं

Image credits: social media

करोड़ों के स्टार्टअप की मालिकन हैं ये पांच महिलाएं

 घर से लेकर ऑफिस तक हर जगह महिलाएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। आज हम उन 5 महिलाओं के बारे में बताएंगे जो कभी एक साधारण लड़की थीं लेकिन आज करोड़ों की मालकिन हैं।

Image credits: social media

Ghazal Alagh

स्किन केयर और बॉडी केयर ब्रांड Mamaearth की मालकिन Ghazal Alagh एक बच्चे की मां है लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज वह करोड़ों की मालकिन हैं। 

Image credits: social media

Falguni Nayar

फेमस ब्यूटी ब्रांड Nykaa की CEO Falguni Nayar करोड़ों की मालिकन हैं। महज कुछ सालों में ये ब्रांड लाखों महिलाओं की पहली पसंद है। 

Image credits: social media

Rajoshi Ghosh

Hasura ग्रुप की कोफाउंडर और COO Rajoshi Ghosh भी महिलाओं के लिए प्रेरणा है। जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी चलाती हैं।

Image credits: social media

Naiyya Saggi

Naiyya Saggi ने दोस्त के साथ मिलकर good glamm group की स्थापना की थी। जो पर्सनल केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट बनाती है। 

Image credits: social media

Dr. Garima Sawhney

डा.Garima Sawhney ने pristyn Care फर्म की शुरुआत की है। जो हॉस्पिलिटी से जुड़े काम देखती है। 

Image credits: social media

पड़ोसन भी पूछेंगी दाम, जब पहनेंगी Mahira Khan के 10 सूट

बहू से बेब बनी हिना खान का विवादों से नाता

जिंदगी में होना है सफल, जरूर अपनाएं महात्मा गांधी के 10 अनमोल वचन

सहेली भी जलेगी, अगर गरबा नाइट में पहन लिए Alia जैसे 10 लहंगे