झेला दर्द,सुने ताने, आज करोड़ों के स्टार्टअप की मालिकन हैं 5 महिलाएं
lifestyle Oct 02 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
करोड़ों के स्टार्टअप की मालिकन हैं ये पांच महिलाएं
घर से लेकर ऑफिस तक हर जगह महिलाएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। आज हम उन 5 महिलाओं के बारे में बताएंगे जो कभी एक साधारण लड़की थीं लेकिन आज करोड़ों की मालकिन हैं।
Image credits: social media
Hindi
Ghazal Alagh
स्किन केयर और बॉडी केयर ब्रांड Mamaearth की मालकिन Ghazal Alagh एक बच्चे की मां है लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज वह करोड़ों की मालकिन हैं।
Image credits: social media
Hindi
Falguni Nayar
फेमस ब्यूटी ब्रांड Nykaa की CEO Falguni Nayar करोड़ों की मालिकन हैं। महज कुछ सालों में ये ब्रांड लाखों महिलाओं की पहली पसंद है।
Image credits: social media
Hindi
Rajoshi Ghosh
Hasura ग्रुप की कोफाउंडर और COO Rajoshi Ghosh भी महिलाओं के लिए प्रेरणा है। जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी चलाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
Naiyya Saggi
Naiyya Saggi ने दोस्त के साथ मिलकर good glamm group की स्थापना की थी। जो पर्सनल केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट बनाती है।
Image credits: social media
Hindi
Dr. Garima Sawhney
डा.Garima Sawhney ने pristyn Care फर्म की शुरुआत की है। जो हॉस्पिलिटी से जुड़े काम देखती है।