Hindi

बहू से बेब बनी हिना खान का विवादों से नाता

Hindi

36 साल की हुईं हिना खान

कश्मीर की वादियों में पली-बड़ी हिना खान आज 36वां जन्मदिन मना रही हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अक्षरा ने उन्हें पहचान दी।

Image credits: instagram
Hindi

कई रिललिटी शो में दिखाया दम

टीवी में एक बहू का किरदार निभाने वाले हिना पर्सनल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। बिग बॉस से लेकर खतरों के खिलाड़ी तक वह दम दिखा चुकी हैं।

Image credits: insta
Hindi

शोहरत के साथ मिला प्यार

ये रिश्ता क्या कहलाता है हिना के लिए बेहद खास है। शो में उनके किरदार को प्यार मिला तो उन्हें सेट पर जिंदगी का प्यार मिल गया। 

Image credits: insta
Hindi

सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर को डेट कर रही हिना

 हिना शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रहे रॉकी जायसवाल को लगभग 14 सालों से डेट कर रही हैं।

Image credits: insta
Hindi

शादी पर कही ये बात

हिना खान 14 से रिलेशन में है लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है।

Image credits: insta
Hindi

विवादों में रहीं हिना खान

हिना खान कई बार विवादों में रहीं। बिगबॉस में उनकी और शिल्पा शिंदे के बीच जबरदस्त कैटफाइट देखने को मिली।
 

Image credits: insta
Hindi

हिना खान पर चोरी का आरोप

हिना खान पर एक ब्रांड ने 12 लाख की ज्वेलरी वापस न करने का आरोप लगाया था लेकिन हिना ने इन आरोपों को साजिश के तहत नकार दिया था। 

Image credits: insta

जिंदगी में होना है सफल, जरूर अपनाएं महात्मा गांधी के 10 अनमोल वचन

सहेली भी जलेगी, अगर गरबा नाइट में पहन लिए Alia जैसे 10 लहंगे

इस डाइट प्लान को फॉलो कर 59 की उम्र में 30 की लगती हैं नीता अंबानी

World Vegetarian Day:टिंडे से लौकी तक दुनिया में फेमस हैं 7 इंडियन डिश