पड़ोसन भी पूछेंगी दाम, जब पहनेंगी Mahira Khan के 10 सूट
Hindi

पड़ोसन भी पूछेंगी दाम, जब पहनेंगी Mahira Khan के 10 सूट

Hindi

गरारा सेट

महिरा खान ऑफ क्रीम कलर के गरारा सेट में स्टनिंग लग रही हैं। शॉर्ट में कलरफुल प्लावर वर्क है। जो इसे एट्रेक्टिव बना रहा है। आपको मार्केट में इससे मिलते जुलते डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

प्लाजो सेट

माहिरा ने घेरदार प्लाजों के साथ हैवी वर्क वाली शॉर्ट कुर्ती पहनी है। उन्होंने शॉर्ट पर्ल इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप बन और चोकर के संग इसे रिक्रिएट कर सकती  हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्कर्ट-कुर्ती सेट

माहिरा खान सा स्कर्ट-कुर्ती सेट फेस्टिव सीजन के लिएपरफेक्ट है। ये एथनिक के साथ मॉर्डन लुक दे रहा है। अगर आपका रंग फेयर है तो न्यूड लिपस्टिक और चोकर के इसे वियर करें। 

Image credits: insta
Hindi

बैकलैस व्हाउट सूट

बैकलैस व्हाइट सूट में एक्ट्रेस एथनिक के साथ फ्यूजन लुक दे रही है। आप भी माहिरा के अटायर से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ग्रीन लॉन सूट (Green lawn suit)

माहिरा पाकिस्तानी ग्रीन लॉन सूट में कमाल की लग रही हैं। अगर आफ भी ढीले सूट पहनना पसंद है तो इस आउटफिट को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डिजाइन पाकिस्तानी सूट

माहिरा ने पर्पल कलर का डिजाइनर पाकिस्तानी सूट पहना है। कुर्ती में धागे की कढ़ाई से पिकॉक डिजाइन बनी हुई है। सूट के साथ पिंक दुपट्टा हैवी लुक दे रहा है। आप भी इसे ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

अनारकली सूट

अगर आप सिंपल दिखना चाहती हैं तो माहिरा के अनारकली सूट के इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने कढ़ाईदार ऑरेंज सूट को व्हाइट कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ कैरी किया है। जो एलिगेंट लग रहा है। 

Image credits: insta

बहू से बेब बनी हिना खान का विवादों से नाता

जिंदगी में होना है सफल, जरूर अपनाएं महात्मा गांधी के 10 अनमोल वचन

सहेली भी जलेगी, अगर गरबा नाइट में पहन लिए Alia जैसे 10 लहंगे

इस डाइट प्लान को फॉलो कर 59 की उम्र में 30 की लगती हैं नीता अंबानी