Lifestyle

जिंदगी में होना है सफल, जरूर अपनाएं महात्मा गांधी के 10 अनमोल वचन।

Image credits: Getty

व्यक्ति विचारों के अलावा कुछ नहीं है, वह जो सोचता है वही बन जाता है।

Image credits: Getty

कमजोर क्षमाशील नहीं हो सकता, माफ करना ताकतवर की निशानी है।

Image credits: Getty

ताकत कभी शरीर से नहीं बल्कि इच्छाशक्ति से आती है।

Image credits: Getty

थोड़ा सा भी धैर्य होना एक टन उपदेश देने से बेहतर है।

Image credits: Getty

कोई कायर प्यार नहीं कर सकता, ये बहादुरों की निशानी है।

Image credits: Getty

स्वास्थय जीवन की असली पूंजी है, धन-दौलत नहीं।

Image credits: Getty

समय बचाना धन बचाने के समान है, जो कमाए हुए धन के बराबर है।

Image credits: Getty

गौरव लक्ष्य पाने की कोशिश करने में है, लक्ष्य तक पहुंचने में नहीं।

Image credits: Getty

सहेली भी जलेगी, अगर गरबा नाइट में पहन लिए Alia जैसे 10 लहंगे

इस डाइट प्लान को फॉलो कर 59 की उम्र में 30 की लगती हैं नीता अंबानी

World Vegetarian Day:टिंडे से लौकी तक दुनिया में फेमस हैं 7 इंडियन डिश

दिमाग को धीरे-धीरे खोखला कर रही हैं ये 4 बैड हैबिट्स