Lifestyle
कुछ ही दिनों में मां दुर्गा का आगमन होने वाला है। शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर को समाप्त होंगे। 9 दिनों में अब इन रंग की साड़ी पहनकर मां को प्रसन्न करें।
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। इस दिन सफेद रंग की साड़ी पहने यह शुद्धता और शांति का प्रतीक है।
दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है। साहस और प्रेम का प्रतीक लाल रंग मां को बहुत पसंद है इसलिए दूसरे दिन लाल रंग की साड़ी पहनें।
मां चंद्रघटा की पूजा नवरात्रि के तीसरे दिन होती है घर में खुशहाली लाने के लिए ऑरेंज कलर की साड़ी पहनकर पूजा करें।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है इस दिन पीले रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए। आप नवरात्रि के चौथे दिन पीले कलर की साड़ी जरूर पहनें।
शारदीय नवरात्रि में पांचवा दिन स्कंदमाता को समर्पित है इस दिन हरे रंग की साड़ी पहनें। इससे आप ऊर्जावान रहेंगी और घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी।।
छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है इसलिए ग्रे कलर का चुनाव करें। यह रंग बुरी शक्तियों को नष्ट करने का प्रतीक है।
सातवें दिन मां कालरात्रि को समर्पित है। मां काली की पूजा में नीले रंग को शुभ माना गया है। इसलिए नीले रंग की साड़ी पहनें यह निडरता का प्रतीक है।
नवरात्रि के आठवें माता महागौरी को पूजा जाता है इसलिए इस दिन गुलाबी साड़ी पहनकर पूजा करें ऐसा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है।
नवरात्रि के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है इस दिन पर्पल रंग के कपड़े शुभ माने जाते हैं यह रंग महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक है