Lifestyle

घर के अंदर 10,000 स्टेप्स चलने के 5 शानदार तरीके, बिना जिम-रहें फिट

Image credits: social media

घर पर पूरे करें 10,000 स्टेप्स

क्या बाहर जाकर वॉक करना मुश्किल है? आप बिना घर से बाहर गए भी 10,000 स्टेप्स आसानी से पूरे कर सकते हैं। जानें कैसे?

Image credits: freepik

फोन पर चलते-चलते बात करें

फोन पर बैठकर बात करने के बजाय खड़े होकर या चलते हुए बात करें। इससे स्टेप्स काउंट बढ़ेगा और आप सक्रिय रहेंगे।

Image credits: freepik

बालकनी या छत पर वॉक करें

सुबह के समय अपनी बालकनी या छत पर वॉक करें। ताजगी भरी हवा और धूप आपके मूड को बेहतर बनाएगी।

Image credits: freepik

भोजन के बाद वॉक करें

नाश्ता, लंच या डिनर के बाद 5-10 मिनट की हल्की वॉक करें। यह पाचन में मदद करती है और आपको ऊर्जा देती है।

Image credits: freepik

डांसिंग का मजा लें

अपने पसंदीदा गानों पर घर के अंदर थिरकें। डांसिंग न केवल मजेदार है, बल्कि एक बेहतरीन वर्कआउट भी है।

Image credits: social media

ऑफिस में ब्रेक लें

आफिस में हर घंटे थोड़ा चलें। इससे आपकी स्टेप काउंट बढ़ेगी और आपकी फिटनेस भी बेहतर होगी। छोटे-छोटे ब्रेक लें और घूमें।

Image credits: social media

बिना जिम, रहें फिट

फिट और एक्टिव रहने के लिए इन 5 शानदार तरीकों को आजमाएं और घर के अंदर ही 10,000 स्टेप्स चलें। बिना जिम या पार्क गए ही फिट रहें।
 

Image credits: Getty
Find Next One