Lifestyle

क्या आप जानती हैं? शरीर के ये हल्के बदलाव प्रेग्नेंसी के संकेत

Image credits: pinterest

प्रेग्नेंसी के शुरुआती संकेत

प्रेग्नेंसी का अनुभव रोमांचक होता है, लेकिन शरीर में कई छोटे बदलाव भी शुरू होते हैं। जानें कैसे पहचानें। प्रेग्नेंसी के शुरूआती संकेतों को।

Image credits: Freepik

पीरियड्स का रुकना

अगर आपका पीरियड्स नियमित है और अचानक रुक जाए, तो यह प्रेग्नेंसी का पहला संकेत हो सकता है। हालांकि, अन्य कारणों से भी पीरियड्स में देरी हो सकती है।

Image credits: Freepik

सुबह की मिचली (Morning Sickness)

कुछ महिलाओं को गर्भधारण के शुरुआती दिनों में मिचली और उल्टी महसूस होने लगती है, जिसे मॉर्निंग सिकनेस कहा जाता है।

Image credits: Freepik

स्तनों में बदलाव

प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में स्तन सेंसिटिव और भारी महसूस हो सकते हैं। निपल्स का एरिया गहरा हो सकता है।

Image credits: Freepik

थकान और चक्कर आना

हार्मोनल बदलावों के कारण गर्भावस्था में थकान और नींद का अनुभव होना सामान्य है।

Image credits: Freepik

मूड स्विंग्स

हार्मोनल परिवर्तन के कारण आपको मूड स्विंग्स हो सकते हैं। आप कभी भावुक तो कभी चिड़चिड़ी महसूस कर सकती हैं।

Image credits: instagram

जल्दी-जल्दी खाने से नुकसान, जानें धीरे खाने के 5 शानदार फायदे

ICMR की स्टडी का खुलासा: ये 5 फूड बना रहे भारत को डायबिटीज का गढ़

बचें इन 5 गंदी आदतों से: प्राइवेट पार्ट को सिकुड़ने से बचाएं

काले चने का जादू: रोज एक मुट्ठी खाने से मिलेंगे 5 अद्भुत फायदे