Lifestyle

हॉलीवुड वालों को भी पसंद आया हिमाचल का ये हिल स्टेशन, आप भी लें मज़ा

Image credits: social media

गर्मियों में राहत पहुंचाएंगे हिमाचल के हिल स्टेशन

हिमाचल प्रदेश में देश के खूबसूरत राज्यों में एक है। इन दिनों हिमाचल के कई राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश हो रही है। जानिए हिमाचल प्रदेश के 6 खूबसूरत स्टेशनों के बारे में। 

Image credits: social media

चंबा (Chamba)

दूध की घाटी के नाम से प्रसिद्ध चंबा हिल स्टेशन हिमाचल का बेहद सुंदर स्थान है। यहां आपको ग्रास लैंड, झील, पहाड़ देखने को मिल जाएंगे। हॉलीवुड फिल्म आइस रोड की शूटिंग भी हो चुकी है। 
 

Image credits: social media

खज्जियार (Khajjiar)

जंगल, झील, हरियाली का शौक रखने वालों के लिए हिमाचल का खज्जियार किसी सपने से कम नहीं है। आप यहां नेचर ब्यूटी देखने के साथ ही कुछ दुख प्रकृति के करीब बिता सकते हैं। 

Image credits: social media

धर्मशाला (Dharamshala)

हिमाचल की खूबसूरत वादियों में बसा धर्मशाला प्रदेश की राजधानी है। अगर आपको  तिब्बती संस्कृति पसंद है तो धर्मशाला में दलाई लामा के घर, खूबसूरत वादियों का मजा यहां ले सकते हैं। 
 

Image credits: social media

​मैक्लोडगंज (Mcleodganj)

पुराने मंदिरों और ब्रिटिश लुक से सजे ​मैक्लोडगंज हिल स्टेशन में भी गर्मियों में जाया जा सकता है। अगर आप धर्मशाला आएं है तो हरियाली और ठंडे मौसल का मजा लेने  ​मैक्लोडगंज जरूर जाएं। 
 

Image credits: social media

पालमपुर (Palampur)

पहाड़ों की हरियाली और साफ पानी से घिरा पालमपुर किसी जन्नत से कम नहीं है। चाय के बागानों के लिए इस जगह को खासतौर पर जाना जाता है। 

Image credits: social media

शिमला (Shimla)

शिमला हिमाचल का बहुत फेमस हिल स्टेशन है। यहां आपको पर्यटकों की बहुत भीड़ देखने को मिलेगी। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो हिमाचल आपके लिए बेस्ट विजिट डेस्टिनेशन है। 
 

Image credits: social media

जरा-सा ड्रेस में कट और बन गईं सेक्सी, सेलेब्स के Cutout लुक ड्रेस कमाल

गोल-गप्पा लवर Shivangi Joshi की फिटनेस का राज है डांस, करती हैं ये काम

75 में भी पति कहेंगे ड्रीम गर्ल, पहनें Hema Malini सी ये 7 साड़ियां

खूबसूरत टिकटॉक स्टार Maddy Baloy कैंसर से हारी, इस कैंसर ने छीन ली जान