हॉलीवुड वालों को भी पसंद आया हिमाचल का ये हिल स्टेशन, आप भी लें मज़ा
lifestyle May 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
गर्मियों में राहत पहुंचाएंगे हिमाचल के हिल स्टेशन
हिमाचल प्रदेश में देश के खूबसूरत राज्यों में एक है। इन दिनों हिमाचल के कई राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश हो रही है। जानिए हिमाचल प्रदेश के 6 खूबसूरत स्टेशनों के बारे में।
Image credits: social media
Hindi
चंबा (Chamba)
दूध की घाटी के नाम से प्रसिद्ध चंबा हिल स्टेशन हिमाचल का बेहद सुंदर स्थान है। यहां आपको ग्रास लैंड, झील, पहाड़ देखने को मिल जाएंगे। हॉलीवुड फिल्म आइस रोड की शूटिंग भी हो चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
खज्जियार (Khajjiar)
जंगल, झील, हरियाली का शौक रखने वालों के लिए हिमाचल का खज्जियार किसी सपने से कम नहीं है। आप यहां नेचर ब्यूटी देखने के साथ ही कुछ दुख प्रकृति के करीब बिता सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
धर्मशाला (Dharamshala)
हिमाचल की खूबसूरत वादियों में बसा धर्मशाला प्रदेश की राजधानी है। अगर आपको तिब्बती संस्कृति पसंद है तो धर्मशाला में दलाई लामा के घर, खूबसूरत वादियों का मजा यहां ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मैक्लोडगंज (Mcleodganj)
पुराने मंदिरों और ब्रिटिश लुक से सजे मैक्लोडगंज हिल स्टेशन में भी गर्मियों में जाया जा सकता है। अगर आप धर्मशाला आएं है तो हरियाली और ठंडे मौसल का मजा लेने मैक्लोडगंज जरूर जाएं।
Image credits: social media
Hindi
पालमपुर (Palampur)
पहाड़ों की हरियाली और साफ पानी से घिरा पालमपुर किसी जन्नत से कम नहीं है। चाय के बागानों के लिए इस जगह को खासतौर पर जाना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
शिमला (Shimla)
शिमला हिमाचल का बहुत फेमस हिल स्टेशन है। यहां आपको पर्यटकों की बहुत भीड़ देखने को मिलेगी। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो हिमाचल आपके लिए बेस्ट विजिट डेस्टिनेशन है।