खूबसूरत टिकटॉक स्टार Maddy Baloy कैंसर से हारी, इस कैंसर ने छीन ली जान
lifestyle May 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
26 साल की मैडी बालॉय ने कैंसर से हारी जंग
टिक-टॉक फेम मैडी बालॉय के फैंस के लुए बेहद दुखद खबर है। मैडी कैंसर से जंग हार चुकी हैं। 26 साल की उम्र में सुपरस्टार मैडी की मौत हो गई है।
Image credits: instagram
Hindi
टर्मिनल कैंसर से हुई Maddy Baloy की मौत
टिक-टॉक में फैंस को मोटिवेशनल कोट्स शेयर करने वाली मैडी काफी समय से कैंसर से जूझ रही थी। साल 2022 में उन्हें इंटेस्टाइन कैंसर के बारे में पता चला था।
Image credits: instagram
Hindi
कैंसर की आखिरी स्टेज में मिली थी जानकारी
इंटेस्टाइन में ट्यूमर के कारण मैडी के शरीर में कैंसर में फैल चुका था। उन्होंंने साल 2022 में फैंस को जानकारी दी थी कि उन्हें unknown stage iv कैंसर है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होता है टर्मिनल कैंसर?
जब शरीर के किसी एक हिस्से से कैंसर पूरे शरीर में फैल जाता है तो इसे टर्मिनल कैंसर या फिर एडवांस कैंसर कहते हैं। जिनको टर्मिनल कैंसर हो जाता है वो कुछ दिन या कुछ महीने जी सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
पेट दर्द से मैडी हो गई थीं बुरी तरह परेशान
मैडी फ्लोरिडा में किंडनगार्डन टीचर भी थी। गर्मियों नें उनके पेट में अचानक से दर्द शुरू हुआ और फिर उनका जीवन मानों बदल ही गया हो। तेज दर्द को मैडी पहले इग्नोर कर रही थीं।
Image credits: instagram
Hindi
बॉयफ्रेंड Louis ने दी मैडी की मौत की खबर
सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करते हुए मैडी के बॉयफ्रेंड Louis Risher ने बताया कि अब मैडी हमारे साथ नहीं है। एक दिन पहले ही Louis ने अपना जन्मदिन मनाया था।
Image credits: instagram
Hindi
मैडी ने जापान से आखिरी वीडियो किया था पोस्ट
मैडी ने जापान में अपना ड्रीम वेकेशन एंजाय किया। वीडियो शेयर कर मैडी ने बताया था कि उनके इंटेस्टाइन के साथ ही लोअर बॉडी में कैंसर फैल चुका है।