Lifestyle

जरा-सा ड्रेस में कट और बन गईं सेक्सी, सेलेब्स के Cutout लुक ड्रेस कमाल


 

Image credits: our own

तृप्ति डिमरी का ब्लैक सिल्वर कटआउट ड्रेस में स्टनिंग लुक

एक इवेंट में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ब्लैक एंड सिल्वर कटआउट ड्रेस में दिखीं। ड्रेस की स्वीटहार्ट नेकलाइन तृप्ति के लुक को एक्पोज कर रही है। साथ में थाई स्लिट के क्या ही कहने।

Image credits: our own

शनाया कपूर का कटआउट सीक्विन ड्रेस में ग्लैम लुक

शनाया कपूर ने एक इवेंट के दौरान रैंप वॉक किया। उनका लुक देख कोई भी हैरान हो जाए। कटआउट सीक्विन ड्रेस के साथ शनाया ने सिल्वर ब्रेसलेट कैरी किया था। 

Image credits: our own

गजब बला लग रही हैं  Alaya F की ब्लैक कटआउट ड्रेस

स्टनिंग कैसे लगना है, ये तो कोई आलिया से सीखे। आलिया ने bodysuit के साथ ही cargo pant कैरी किया है। उनके बॉडीसूट के कटआउट सेक्सी लुक दे हैं। 
 

Image credits: insta

Sonakshi Sinha का कटआउट ड्रेस में summer-ready style

सोनाक्षी सिन्हा ने कटआउट  maxi dress ड्रेस कैरी की है।  thigh slit में मोनोक्रोमोटिक ड्रेस  cool लग रही है। 

Image credits: insta

कियारा आडवाणी का कटआउट ड्रेस में अमेजिंग लुक

Cutout dress में कियारा आडवाणी का फिगर एक्पोज हो रहा है।थाई स्लिट और स्टेटमेंट एक्सेसरीज में कियारा अमेजिंग लग रही हैं।  

Image credits: insta

Sophie Choudry ब्लैक कटआउट ड्रेस में लगीं ब्यूटीफुल

Sophie Choudry ने शॉर्ट कटआउट ड्रेस कैरी की है। ड्रेस के साथ हाथों में क्लच और ब्रेसलेट कमाल लग रहे हैं। ऐसी ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। 

Image credits: our own

थाई स्लिट में काजोल की बहन तनिषा लगीं कमाल

काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी का हाई थाई स्लिट उन्हें डीवा लुक दे रहा है। हाथों में स्टेटमेंट रिंग और ड्रॉप ईयररिंग्स से तनिषा ने लुक पूरा किया।

Image credits: our own

गोल-गप्पा लवर Shivangi Joshi की फिटनेस का राज है डांस, करती हैं ये काम

75 में भी पति कहेंगे ड्रीम गर्ल, पहनें Hema Malini सी ये 7 साड़ियां

खूबसूरत टिकटॉक स्टार Maddy Baloy कैंसर से हारी, इस कैंसर ने छीन ली जान

कोकिलाबेन में Bharti Singh भर्ती, हो रही हैं उल्टियां, क्या है बीमारी?