जरा-सा ड्रेस में कट और बन गईं सेक्सी, सेलेब्स के Cutout लुक ड्रेस कमाल
lifestyle May 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
तृप्ति डिमरी का ब्लैक सिल्वर कटआउट ड्रेस में स्टनिंग लुक
एक इवेंट में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ब्लैक एंड सिल्वर कटआउट ड्रेस में दिखीं। ड्रेस की स्वीटहार्ट नेकलाइन तृप्ति के लुक को एक्पोज कर रही है। साथ में थाई स्लिट के क्या ही कहने।
Image credits: our own
Hindi
शनाया कपूर का कटआउट सीक्विन ड्रेस में ग्लैम लुक
शनाया कपूर ने एक इवेंट के दौरान रैंप वॉक किया। उनका लुक देख कोई भी हैरान हो जाए। कटआउट सीक्विन ड्रेस के साथ शनाया ने सिल्वर ब्रेसलेट कैरी किया था।
Image credits: our own
Hindi
गजब बला लग रही हैं Alaya F की ब्लैक कटआउट ड्रेस
स्टनिंग कैसे लगना है, ये तो कोई आलिया से सीखे। आलिया ने bodysuit के साथ ही cargo pant कैरी किया है। उनके बॉडीसूट के कटआउट सेक्सी लुक दे हैं।
Image credits: insta
Hindi
Sonakshi Sinha का कटआउट ड्रेस में summer-ready style
सोनाक्षी सिन्हा ने कटआउट maxi dress ड्रेस कैरी की है। thigh slit में मोनोक्रोमोटिक ड्रेस cool लग रही है।
Image credits: insta
Hindi
कियारा आडवाणी का कटआउट ड्रेस में अमेजिंग लुक
Cutout dress में कियारा आडवाणी का फिगर एक्पोज हो रहा है।थाई स्लिट और स्टेटमेंट एक्सेसरीज में कियारा अमेजिंग लग रही हैं।
Image credits: insta
Hindi
Sophie Choudry ब्लैक कटआउट ड्रेस में लगीं ब्यूटीफुल
Sophie Choudry ने शॉर्ट कटआउट ड्रेस कैरी की है। ड्रेस के साथ हाथों में क्लच और ब्रेसलेट कमाल लग रहे हैं। ऐसी ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।
Image credits: our own
Hindi
थाई स्लिट में काजोल की बहन तनिषा लगीं कमाल
काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी का हाई थाई स्लिट उन्हें डीवा लुक दे रहा है। हाथों में स्टेटमेंट रिंग और ड्रॉप ईयररिंग्स से तनिषा ने लुक पूरा किया।