75 में भी पति कहेंगे ड्रीम गर्ल, पहनें Hema Malini सी ये 8 साड़ियां
lifestyle May 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTA
Hindi
Hema Malini के गॉर्जियस साड़ी लुक
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ हाल ही शादी की 44वीं सालगिराह सेलिब्रिट की। हेमा की खूबसूरती उम्र के साथ ही बढ़ती जा रही हो। उनकी शिफॉन बॉर्डर साड़ी लुक में चार चांद लगा रही है।
Image credits: INSTA
Hindi
जरी वर्क के साथ बनारसी लाल साड़ी में हेमा मालिनी
हेमा मालिनी को बनारसी और कांजीवरम साड़ियां बेहद पसंद है। बनारसी साड़ी में स्टड्स ईयररिंग और हाथ में घड़ी हेमा को एलिगेंट लुक दे रही है।
Image credits: INSTA
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी में सपनों की परी लग रही हैं हेमा
गोल्डन बॉर्डर के साथ ब्लू ग्रीन कलर की साड़ी में हेमा किसी कयामत से कम नहीं लग रही हैं। आप भी ऐसी साड़ी के साथ चोकर, बालों में गजरा हैंड वॉच के साथ टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
ब्लैक वेलवेट साड़ी विद एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज
हेमा मालिनी अवॉर्ड शो के लिए ब्लैक वेलवेट साड़ी विद एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज कैरी किया है। आप भी किसी ऑफिशयल फंक्शन के लिए ऐसा लुक कैरी कर सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
सिल्क साड़ी हमेशा फैशन में रहती हैं इन
पार्टी वियर या फिर घर के फंक्शन के लिए बनारसी सिल्क साड़ी हमेशा खास रहती है। आप भी पिंक रंग की ऐसी साड़ी ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
बूटा प्रिंट के साथ लाइट सिल्क साड़ी
हेमा ने लाइट बूटा प्रिंट साड़ी के साथ मोतियों की माला पहनी है। साथ में कानों में स्ट्डस और गजरे से लुक पूरा किया है।
Image credits: INSTA
Hindi
सिल्क साड़ी में गोल्ड एम्ब्रॉयडी लुक करेगी इनहेंस
सिल्क स्काई ब्लू साड़ी के साथ गोल्ड एम्ब्रॉयडी साड़ी को हैवी लुक दे रहा है। हेमा ने इस साड़ी के साथ ही स्टड्स को प्रिफरेंस दी है।