पुरुषों के लिए Fertility Killers की तरह काम करती हैं ये 6 खराब आदतें

Lifestyle

पुरुषों के लिए Fertility Killers की तरह काम करती हैं ये 6 खराब आदतें

Image credits: social media
<p>माता-पिता बनने के लिए केवल मां ही नहीं बल्कि पिता की फर्टिलिटी का अच्छा होना बहुत जरूरी है। पुरुषों की कुछ खराब आदतें फर्टिलिटी कॉन्सेप्शन में रुकावट पैदा करती हैं। </p>

पुरुषों की कुछ आदतें बन जाती हैं Fertility Killers

माता-पिता बनने के लिए केवल मां ही नहीं बल्कि पिता की फर्टिलिटी का अच्छा होना बहुत जरूरी है। पुरुषों की कुछ खराब आदतें फर्टिलिटी कॉन्सेप्शन में रुकावट पैदा करती हैं। 

Image credits: social media
<p>पुरुषों में एल्कोहल, स्मोकिंग, ड्रग का सेवन आदि मेल फर्टिलिटी पर बुरा असर डालता है। इस कारण से स्पर्म मोटिलिटी पर असर पड़ता है। Unhealthy Lifestyle स्पर्म पर बुरा असर डालती है।</p>

शराब और एल्कोहल बिगाड़ देते हैं स्पर्म की मोटिलिटी

पुरुषों में एल्कोहल, स्मोकिंग, ड्रग का सेवन आदि मेल फर्टिलिटी पर बुरा असर डालता है। इस कारण से स्पर्म मोटिलिटी पर असर पड़ता है। Unhealthy Lifestyle स्पर्म पर बुरा असर डालती है।

Image credits: social media
<p>Processed foods, सैचुरेटेड फैट्स और शुगर का अधिक सेवन मेल फर्टिलिटी पर बुरा असर डालते हैं। अगर लंबे समय तक जंक फूड्स का सेवन किया जाए तो Reproductive Health खराब होने लगती है।</p>

Reproductive Health को नुकसान पहुंचाते हैं जंक फूड्स

Processed foods, सैचुरेटेड फैट्स और शुगर का अधिक सेवन मेल फर्टिलिटी पर बुरा असर डालते हैं। अगर लंबे समय तक जंक फूड्स का सेवन किया जाए तो Reproductive Health खराब होने लगती है।

Image credits: social media

मोटापे के कारण पुरुषों में खराब हो जाती है Sperm Quality

खानपान में खराबी या बीमारी के कारण मोटापे की समस्या भी फर्टिलिटी किलर की तरह काम करती है। मोटापे के कारण हॉर्मोन इम्बेलेंस हो जाता है। जिससे Sperm Quality खराब होती है। 

Image credits: social media

पुरुषों की खराब फर्टिलिटी के लिए जिम्मेदार है स्ट्रेस

स्ट्रेस या चिंता पुरुषों के स्पर्म के प्रोडक्शन को खराब कर देता है। इस कारण से पुरुषों को पिता बनने में देरी हो सकती है। स्ट्रेस से बचने के लिए रोजाना योग, मेडिटेशन जरूर करें। 

Image credits: social media

तेज धूप में ज्यादा रहने से भी पुरुषों की फर्टिलिटी पर पड़ता है असर

Heat exposure यानी लंबे समय तक गर्मी में रहने से पुरुषों की स्पर्म प्रोडक्शन पर बुरा असर पड़ता है। हीट भी पुरुषों में फर्टिलिटी किलर की तरह काम करती है। 
 

Image credits: social media

फिजिकल एक्टिविटी न करने से भी घट जाता है स्पर्म काउंट

रोजाना एक्सरसाइज न करने से भी पुरुषों में स्पर्म काउंट कम हो जाता है। लाइफस्टाइम में कुछ बदलाव पुरुषों की फर्टिलिटी को बेहतर बना सकते हैं। 

Image credits: social media

हाय गर्मी! Neeharika Roy के समर आउटफिट्स गर्मियों को कहेंगे बाय-बाय

सालों-साल होगी बचत, 25 हजार में खरीदें HP-Lenovo के ये शानदार लैपटॉप

सुहाना खान की 8 साड़ियां, कभी नहीं होंगी 0ld Fashioned

राम नवमी में साई पल्लवी की साड़ी पहन कर लगेंगी, सीता जैसी पवित्र