Suhana khan की 8 साड़ियां, कभी नहीं होंगी 0ld Fashioned

Lifestyle

Suhana khan की 8 साड़ियां, कभी नहीं होंगी 0ld Fashioned

Image credits: our own
<p>मस्टर्ड कलर की यह सीट नेट लहंगा साड़ी है जैसे आप पहन कर किसी भी फंक्शन में जाएंगी तो लोगों की नजरे आप पर से हटेंगे नहीं। लोकल बाजार में इस साड़ी की कॉपी 5000 रु में मिल जाएगी।</p>

मस्टर्ड शीर नेट साड़ी

मस्टर्ड कलर की यह सीट नेट लहंगा साड़ी है जैसे आप पहन कर किसी भी फंक्शन में जाएंगी तो लोगों की नजरे आप पर से हटेंगे नहीं। लोकल बाजार में इस साड़ी की कॉपी 5000 रु में मिल जाएगी।

Image credits: our own
<p>बीज सिक्विन साड़ी में सुहाना कमाल लग रही है। नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज पहना है और कानों में स्टड्स से लुक कंप्लीट किया है।ऑनलाइन शॉपिंग एप पर इस तरह की साड़ी ₹2500 में मिल जाएगी।</p>

सिक्विन साड़ी

बीज सिक्विन साड़ी में सुहाना कमाल लग रही है। नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज पहना है और कानों में स्टड्स से लुक कंप्लीट किया है।ऑनलाइन शॉपिंग एप पर इस तरह की साड़ी ₹2500 में मिल जाएगी।

Image credits: our own
<p>सुहाना के पास नेट की साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। ब्लू  शीर नेट साड़ी पर सुहाना ने मैचिंग स्टोन नेकलेस पहना है। मिनिमल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह कमाल लग रही है।</p>

<p> </p>

ब्लू शीर नेट साड़ी

सुहाना के पास नेट की साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। ब्लू  शीर नेट साड़ी पर सुहाना ने मैचिंग स्टोन नेकलेस पहना है। मिनिमल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह कमाल लग रही है।

 

Image credits: our own

न्यूड शीर साड़ी

न्यूड शीर साड़ी में सुहाना कयामत ढा रही हैं। इसके साथ गोल्डन ब्लाउज सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। सुहाना ने बालों को बांध रखा है आप चाहे तो खुले भी रख सकती हैं।

Image credits: our own

ब्लू शिफॉन साड़ी

 ब्लू कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी के बॉर्डर पर हैवी एंब्रॉयडरी है। सुहाना ने इसके साथ सिक्विन का ब्लाउज पेयर किया है और कानों में चांदबाली पहनी है जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

Image credits: our own

शीर नेट साड़ी

गोल्डन शीर नेट की साड़ी का फैशन कभी ओल्ड नही होता है। सुहाना ने इस साड़ी के साथ स्माल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। आप चाहे तो फुल स्लीव्स ब्लाउज में बनवा सकती हैं। 

Image credits: our own

रेड सिक्विन साड़ी

रेड कलर तो होता ही सुंदर है ऊपर से सिक्विन का काम। सुहाना ने इस साड़ी को बहुत ही ग्रेसफुली कैरी किया है और कानो में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है जिसमें वह बहुत एलिगेंट लग रही है।

Image credits: our own

राम नवमी में साई पल्लवी की साड़ी पहन कर लगेंगी, सीता जैसी पवित्र

'तारक मेहता' की सोनू हैं बेहद स्टाइलिश, समर Outfits के क्या ही कहने..

ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये IAS-IPS ऑफिसर्स, कटरीना-आलिया को देती मात

इन IAS कपल की खूबसूरती के आगे बड़े-बड़े हीरो-हीरोइन हो जाएंगे फेल