राम नवमी में साई पल्लवी की साड़ी पहन कर लगेंगी, सीता जैसी पवित्र
Image credits: our own
मस्टर्ड साड़ी
अगर आप रामनवमी में पीले रंग को वरीयता देती हैं तो साई पल्लवी की यह मस्टर्ड साड़ी कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की प्लेन साड़ी किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर हजार रुपए के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: our own
शेडेड साड़ी
रामनवमी में अगर आप सिंपल और ग्रेसफुल दिखाना चाहती हैं तो साई पल्लवी की यह थ्री शेडेड शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं। लोकल बाजार में भी यह साड़ी 1200 से ₹1500 के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: our own
फ्लोरल साड़ी
अगर आप रामनवमी में फ्लोरल साड़ी पहनना चाहती हैं तो साई पल्लवी की इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ मेटल की इयररिंग शानदार लगेगी।
Image credits: our own
कॉटन साड़ी
गर्मियों का मौसम है और रामनवमी में अगर आप कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो साई पल्लवी की यह कॉटन साड़ी कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी बाजार में 1200, 1300 में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
व्हाइट कॉटन साड़ी
रामनवमी के लिए सई पल्लवी की यह साड़ी बेस्ट है सफेद रंग पवित्र माना जाता है और सुनहरा रंग भगवान के प्रिय रंगों में होता है। आप सई पल्लवी की इस साड़ी को रामनवमी में कैरी कर सकती हैं
Image credits: our own
ऑर्गेनसा साड़ी
अगर आप रामनवमी में एंब्रायडर्ड साड़ी पहनना चाहती हैं तो साई पल्लवी की ऑर्गेनसा की यह एंब्रायडर्ड साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी शानदार लगेगी।
Image credits: our own
ब्लैक साड़ी
रामनवमी में आप साई पल्लवी की ब्लैक और गोल्डन साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहन सकती हैं।