Lifestyle

हाय गर्मी! Neeharika Roy के समर आउटफिट्स गर्मियों को कहेंगे बाय-बाय

Image credits: Instagram

एक्ट्रेस निहारिका रॉय का Summer Look

TV शो  Pyaar Ka Pehla Naam: Radha Mohan और Tera Yaar Hoon Main से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निहारिका रॉय का समर लुक वाकई डीसेंट है। फ्लोरल वन पीस के क्या ही कहने। 

Image credits: Instagram

Striped Relaxed Fit Shorts गर्मियों के लिए है परफेक्ट आउटफिट

निहारिका रॉय ने समर लुक के लिए Striped Shorts चूज किया है।साथ में स्नीकर्स कैरी किए हैं। आप चाहे तो स्लीवलेस शॉर्ट्स के साथ फंकी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस

गर्मियों में गर्ल्स के बीच ड्रेस का खासा ट्रेंड रहता है। आप भी गर्मियों में Neeharika Roy की तरह ऑफ शोल्डर ड्रेस गर्मियों में कैरी सकते हैं। 

Image credits: Instagram

Neeharika Roy की तरह वन पीस ड्रेस के साथ कैरी करें डेनिम जैकेट

 अगर आप गर्मियों में लुक को ज्यादा गॉर्जियस बनाना चाहती हैं तो ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट भी कैरी कर सकती हैं। आपको मार्केट या ऑनलाइन शॉर्ट डेनिम जैकेट भी मिल जाएंगी। 

Image credits: Instagram

गर्मियों में पार्टी में वियर करें सीक्वेन लहंगा

Neeharika Roy ने पार्टी लुक के लिए सीक्वेन  लहंगा चूज किया है। साथ में नेट की चुनरी है। अगर पार्टी वियर में इस तरह का लुक के साथ लाइट ज्वेलरी कैरी की जाए तो लुक इनहेंस हो जाएगा। 

Image credits: Instagram

कॉटन कॉलर टॉप हमेशा रहती हैं फैशन में इन

गर्मियों में पैंट या फिर डेनिम के साथ कॉटन कॉलर टॉप का फैशन हमेशा इन रहता है। आप गर्मियों के लिए कॉटन फैब्रिक में लाइट कलर चूज कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

निहारिका की डबल स्ट्रिप चोली के साथ पहने लहंगा

लहंगे की चोली में आजकल डबल स्ट्रिप का ट्रेंड भी बढ़ा है। जो लोग ऑफ शोल्डर या फुल स्लीव्स नहीं पसंद करते हैं उन्हें डबल स्ट्रिप ब्लाउज या चोली खूब भाती है। 

Image credits: Instagram

सालों-साल होगी बचत, 25 हजार में खरीदें HP-Lenovo के ये शानदार लैपटॉप

सुहाना खान की 8 साड़ियां, कभी नहीं होंगी 0ld Fashioned

राम नवमी में साई पल्लवी की साड़ी पहन कर लगेंगी, सीता जैसी पवित्र

'तारक मेहता' की सोनू हैं बेहद स्टाइलिश, समर Outfits के क्या ही कहने..