Lifestyle

मोहल्ले में लगानी है आग तो चबी गर्ल्स पहनें ऐसे 7 सेसी ब्लाउज डिजाइन

Image credits: PTI

डबल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज में कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो मोनालिसा जैसा ये मल्टी या डबल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। आप चाहें तो गले को अपने हिसाब से कम डीप भी बनवा सकती हैं।

Image credits: PTI

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन

हमेशा डीप वी नेक आपके फिगर को फ्लॉन्ट करने में मदद करता है। आप इस बार साड़ी पर ऐसा ही डिजाइनर डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन बनवाएं, जो कि स्टनिंग लगेगा।

Image credits: PTI

हॉल्टर नेक ब्लाउज

पैडेड स्टाइल में आप ऐसा हॉल्टर नेक ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसपर अगर एंब्रायडरी हो तो क्या ही कहनें। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन चबी गर्ल्स पर खूब जमते हैं।

Image credits: PTI

ऑफ शोल्डर बोट नेक ब्लाउज

अगर थोड़ा फैशन अपडेट रखना चाहती हैं तो आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज को बोट नेक में बनवाएं। जिससे ब्राड शोल्डर भी आसानी से छुप जाएंगे। 

Image credits: PTI

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट की तरह आप ऐसा बस्टियर ब्लाउज डिजाइन भी चुन सकती हैं। एंब्राडयरी वाले बस्टियर ब्लाउज हमेशा प्लेन साड़ी के साथ परफेक्ट मैच होते हैं। ये पहनने पर काफी बोल्ड लुक देते हैं। 

Image credits: PTI

क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

ग्लिटर या शिमरी फैब्रिक में आप इस तरह का क्रॉप टॉप स्टाइल वाला ब्लाउज डिजाइन चुनें। ये लहंगे पर काफी डीसेंट और क्लासी लुक देगा। आप चाहें तो नूडल स्ट्रैप भी चुन सकती हैं।

Image credits: PTI

सर्दियों में रामबाण हैं सोंठ के लड्डू, जानें बनाने का सही तरीका

देखता रह जाएगा दीदी का देवर, जब पहनेंगी अनुपमा के बेटी के लहंगे

30+ में भी लगेंगी कमसिन कली, जब पहनेंगी 10 वेलवेट ब्लाउज

OMG! इस देश की सेना में बस 110 जवान,और बहुत कुछ खास