Lifestyle

30+ में भी लगेंगी कमसिन कली, जब पहनेंगी 10 वेलवेट ब्लाउज

Image credits: our own

चोलीकट वेलवेट ब्लाउज

चोलीकट वेलवेट ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों के साथ खिलते हैं। अगर आपके घर में शादी है। तो लहंगे के साथ इस तरह का हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहने। इसमें कॉलर होती है जो अलग लुक देती है। 

Image credits: our own

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

प्लीजिंग नेकलाइन वेलवेट ब्लाउज में सारा फोकन नेकलाइन पर होता है। ये दिखने में बेहद स्टनिंग लगते हैं। आप साड़ी के साथ इसे पेयर करें। ब्लाउज में मैचिंग कंट्रास्ट लेस लगवा सकती हैं। 

Image credits: our own

ऑफ शोल्डर वेलवेट ब्लाउज

एथनिक के साथ क्लासी लुक चाहिए तो ऑफ शोल्डर वेलवेट ब्लाउज जरूर ट्राई करें। ये दिखने में ऐलिगेंट होते हैं लेकिन कमाल का लुक देते हैं। साड़ी,लहंगे दोनों के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

फुल स्लीव ब्लाउज

ठंड में वेलवेट ब्लाउज खूब खिलते हैं। अगर आप सर्दी और फैशन का कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज पहनें। डिजाइन के लिए लेस लगवा सकती हैं। साड़ी संग ये ब्लाउज जंचते हैं। 

Image credits: our own

हैवी एंब्रॉयडरी बैकलेस ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी बैकलेस वेलवेट ब्लाउज का क्या ही कहना। सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए ये ब्लाउज परफेक्ट है। आप ओपन फुलस्लीव वाले इस ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: our own

फ्लोरल वेलवेट ब्लाउज

2023 में फ्लोरल वर्क ट्रेंड में रहा। वेलवेट ब्लाउज में भी अब फ्लोरल प्रिंट पसंद किया जा रहा है। आप भी वी नेक फ्लोरल प्रिंट डिजाइन लहंगे के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own

बोटनेक विद जैकेट ब्लाउज

बोटनेक  विद जैकेट ब्लाउज वेलवेट कपड़े में रॉयल लुक मिलता है। आप जॉर्जट साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं। खास ये है की ब्लाउज के साथ आपको ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: our own

टर्टलनेक वेलवेट ब्लाउज

अगर आप वेलवेट ब्लाउज में मॉर्डन लुक चाहती हैं तो टर्टल नेक ब्लाउज पहनें। आप साइड में लैस वर्क दे सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगे औऱ स्कर्ट के साथ ज्यादा जंचते हैं। 

Image credits: our own
Find Next One