देखता रह जाएगा दीदी का देवर, जब पहनेंगी अनुपमा के बेटी के लहंगे
Hindi

देखता रह जाएगा दीदी का देवर, जब पहनेंगी अनुपमा के बेटी के लहंगे

प्रिंटेड लहंगा
Hindi

प्रिंटेड लहंगा

अनुपमा की पाखी का प्रिंटेड लहंगा स्टनिंग लग रहा है। आप भी वेडिंग फंक्शन के लिए ऐसी ड्रेस को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिल्वर ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta
चिकनकरी लहंगा
Hindi

चिकनकरी लहंगा

2023 में चिकनकरी लहंगे की धूम रही है। महिलाओं ने सिंपल-सोबर चिकनकरी लहंगे को हैवी ज्वेलरी संग पहना। आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो ये लहंगा परफेक्ट है। 

Image credits: insta
जॉर्जट लहंगा
Hindi

जॉर्जट लहंगा

हल्दी फंक्शन के लिए आप पाखी की तरह यलो लहंगे को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी डिजाइनर नेकलेस पहना है। वही उन्होंने ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप चुना है। 

Image credits: insta
Hindi

लेयर्ड लहंगा

लेयर्ड लहंगा का क्या ही कहना। अगर आप कुछ सिंपल ढूंढ रही हैं तो ये लहंगा जरूर ट्राई करें। आप सिल्वर ज्वेलरी संग लहंगे को डिफरेंट टच दे सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल लहंगा

यलो फ्लोरल लहंगा कमाल रहा है। पाखी ने शोल्डर लेस ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आपको मार्केट में इस डिजाइन के लहंगे आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

सिल्वरवर्क लहंगा

अगर आप डार्क कलर पहनना पसंद करती हैं तो पाखी का पिंक सिल्वर वर्क लहंगा जरूर ट्राई करें। प्लेन लहंगे को हैवी सिल्वर वर्क ब्लाउज के साथ पेयर किया है। 

Image credits: insta
Hindi

वेलवेट लहंगा

कंट्रास्ट कलर वेलवेट लहंगे का क्या ही कहना। एक्ट्रेस ने ब्लू वेलवेट लहंगे को व्हाइट चोलीकट ब्लाउज संग पेयर किया है। पाखी ने अटायर को नो ज्वेलरी लुक के साथ अलग टच दिया है। 

Image credits: insta

30+ में भी लगेंगी कमसिन कली, जब पहनेंगी 10 वेलवेट ब्लाउज

OMG! इस देश की सेना में बस 110 जवान,और बहुत कुछ खास

दाऊद इब्राहिम के बाद कौन संभालेगा गद्दी? इकलौता बेटा करता ये काम

उफ्फ! हुस्न परी है दाऊद की बेटी माहरुख, इसके आगे फेल हैं आलिया, कियारा