थकान, कमजोरी की होगी छुट्टी, विटामिन B12 की कमी पूरी करेंगे ये Foods
Image credits: pinterest
अंडे
दो बड़े अंडे में विटामिन बी 12 (DV) का लगभग 46% और विटामिन बी 2 DV का 39% देता है। आप रोजाना अंडे खाकर विटामिन B 12 की कमी को पूरा कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
यीस्ट
आप यीस्ट की मदद से भी शरीर में विटामिन B12 की कमी पूरी कर सकते हैं। आप मार्केट से मिलने वाले यीस्ट का इस्तेमाल आटे या अन्य खमीर उठाने वाली चीजों में कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
टोफू
पनीर जैसे स्वाद वाला टोफू उन लोगों के लिए विटामिन B12 का बेहतर विकल्प है जो नॉन वेज नहीं खाते हैं। आप टोफू की न सिर्फ सब्जी बना सकते हैं बल्कि सलाद में भी खा सकते हैं।
Image credits: pinterest
नोरी
अगर आपने सुशी खाई है तो आपको नोरी के बारे में जानकारी होगी। नोरी एक समुद्री शैवाल है जिसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी 12 होता है।
Image credits: pinterest
फोर्टिफाइड नॉन डेयरी मिल्क
सोया दूध के 1 कप में विटामिन बी 12 DV का 86% तक देता है। आप मार्केट से फोर्टिफाइड नॉन डेयरी मिल्क ले सकते हैं ताकि जरूरी विटामिन बी 12 मिल जाए।
Image credits: pinterest
टूना फिश
टूना मछली प्रोटीन, विटामिन और मिनिरल्स की पर्याप्त मात्रा होती है। टूना फिश में न सिर्फ विटामिन बी 12 होता है बल्कि लीन प्रोटीन, फॉस्फोरस, सेलेनियम और विटामिन A और B3 भी होते हैं।
Image credits: pinterest
फोर्टिफाइड फूड
अगर आपको वेजीटेरियन फूड से पर्याप्त मात्रा में B12 नहीं मिल पा रहा है तो आप फोर्टिफाइड फूड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। मार्केट में आपको B12 युक्त फोर्टिफाइड फूड मिल जाएंगे।