Hindi

थकान, कमजोरी की होगी छुट्टी, विटामिन B12 की कमी पूरी करेंगे ये Foods

Hindi

अंडे

दो बड़े अंडे में विटामिन बी 12 (DV) का लगभग 46% और विटामिन बी 2 DV का 39% देता है। आप रोजाना अंडे खाकर विटामिन B 12 की कमी को पूरा कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

यीस्ट

आप यीस्ट की मदद से भी शरीर में विटामिन B12 की कमी पूरी कर सकते हैं। आप मार्केट से मिलने वाले यीस्ट का इस्तेमाल आटे या अन्य खमीर उठाने वाली चीजों में कर सकते हैं। 
 

Image credits: pinterest
Hindi

टोफू

पनीर जैसे स्वाद वाला टोफू उन लोगों के लिए विटामिन B12 का बेहतर विकल्प है जो नॉन वेज नहीं खाते हैं। आप टोफू की न सिर्फ सब्जी बना सकते हैं बल्कि सलाद में भी खा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

नोरी

अगर आपने सुशी खाई है तो आपको नोरी के बारे में जानकारी होगी। नोरी एक समुद्री शैवाल है जिसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी 12 होता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

फोर्टिफाइड नॉन डेयरी मिल्क

सोया दूध के 1 कप में विटामिन बी 12 DV का 86% तक देता है। आप  मार्केट से फोर्टिफाइड नॉन डेयरी मिल्क ले सकते हैं ताकि जरूरी विटामिन बी 12 मिल जाए।

Image credits: pinterest
Hindi

टूना फिश

टूना मछली प्रोटीन, विटामिन और मिनिरल्स की पर्याप्त मात्रा होती है।  टूना फिश में न सिर्फ विटामिन बी 12 होता है बल्कि लीन प्रोटीन, फॉस्फोरस, सेलेनियम और विटामिन A और B3 भी होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फोर्टिफाइड फूड

अगर आपको वेजीटेरियन फूड से पर्याप्त मात्रा में B12 नहीं मिल पा रहा है तो आप फोर्टिफाइड फूड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। मार्केट में आपको B12 युक्त फोर्टिफाइड फूड मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

अनंत अंबानी की बुआ, सास और चाची, किसकी साड़ी आपको लगी सबसे प्यारी?

जेठानी श्लोका के महारानी ठाठ,राधिका से ज्यादा अमीर,जानें नेटवर्थ

घड़े जैसा तोंद भी हो जाएगा अंदर,बस रोज सुबह पिएं पानी संग ये हरा पाउडर

बहन के आगे कुछ भी नहीं Radhika Merchant ,4 लाख के लहंगे में लूटी महफिल