Lifestyle
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेटं के फैशन स्टाइल और लुक के आगे कोई नहीं टिकता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि उनकी बहन अंजलि उनसे ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।
छोटे बहन की हल्दी में अंजलि मर्चेंट ने जयंती रेड्डी का मस्टर्ड बनारसी लहंगा वियर किया था। जिस पर जरदोजी वर्क किया गया है। उन्होंने डायमंड जूलरी के साथ लुक कंप्लीट किया है।
अंजलि मर्चेंट ने बहन राधिका की हल्दी के लिए जयंती चौधरी का बनारसी लहंगा चुना । जिसमें सिल्क वर्क के साथ जरदोजी वर्क है,हालांकि उन्होंने राउंड नेक ब्लाउज संग लुक पूरा किया।
एक तरफ जहां अंबानी फैमिली बेटे की शादी खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। उसी तरह अंजलि मर्चेंट ने बहन के हल्दी में साढ़े तीन-चार लाख का लहंगा पहन महफिल लूट ली।
वहीं अंजलि मर्चेंट के साथ ही उनकी मां शैला भी प्यारी लग रही थीं। उन्होंने व्हाइट-रेड बॉर्डर की बंधनी साडी पहनी थीं। साथ में गोल्डन नेकपीस लुक की शोभा बढ़ा रहा था।
राधिका की तरह उनकी बहन अंजलि मर्चेंट भी बेहद स्टाइलिश है। उन्होंने मल्टीकलर लहंगे के साथ पर्ल जूलरी कैरी की है। जिसमें वह अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
इससे पहले अनंत-राधिका की प्री वेडिंग फंक्शन में अंजलि मर्चेंट मिरर वर्क लहंगा पहना था। उन्होंने पोन टेल,सेटल मेकअप और डायमंड नेकपीस संग लुक कंप्लीट किया।
अंजलि मर्चेंट की शादी अमन मजीठिया से हुई है। वह एक बेटे की मां भी हैं। उन्होंने अपनी शादी में व्हाइट आइवरी वर्क लहंगा चुना था। जिसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनलर जूलरी कैरी की है।