Lifestyle

बहन के आगे कुछ भी नहीं Radhika Merchant ,4 लाख के लहंगे में लूटी महफिल

Image credits: instagram

राधिका की बहन अंजलि मर्चेंट

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेटं के फैशन स्टाइल और लुक के आगे कोई नहीं टिकता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि उनकी बहन अंजलि उनसे ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।

Image credits: instagram

राधिका की हल्दी में बहन का जलवा

छोटे बहन की हल्दी में अंजलि मर्चेंट ने जयंती रेड्डी का मस्टर्ड बनारसी लहंगा वियर किया था। जिस पर जरदोजी वर्क किया गया है। उन्होंने डायमंड जूलरी के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram

जयंती चौधरी का लहंगा कलेक्शन

अंजलि मर्चेंट ने बहन राधिका की हल्दी के लिए जयंती चौधरी का बनारसी लहंगा चुना । जिसमें सिल्क वर्क के साथ जरदोजी वर्क है,हालांकि उन्होंने राउंड नेक ब्लाउज संग लुक पूरा किया।

Image credits: instagram-jayanti reddy

साढ़े तीन के लाख में अंजलि मर्चेंट

एक तरफ जहां अंबानी फैमिली बेटे की शादी खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। उसी तरह अंजलि मर्चेंट ने बहन के हल्दी में साढ़े तीन-चार लाख का लहंगा पहन महफिल लूट ली। 

Image credits: instagram

सिंपल साड़ी में नजर आईं मां शैला

वहीं अंजलि मर्चेंट के साथ ही उनकी मां शैला भी प्यारी लग रही थीं। उन्होंने व्हाइट-रेड बॉर्डर की बंधनी साडी पहनी थीं। साथ में गोल्डन नेकपीस लुक की शोभा बढ़ा रहा था। 

Image credits: instagram

बेहद स्टाइलिश हैं अंजलि मर्चेंट

राधिका की तरह उनकी बहन अंजलि मर्चेंट भी बेहद स्टाइलिश है। उन्होंने मल्टीकलर लहंगे के साथ पर्ल जूलरी कैरी की है। जिसमें वह अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। 

Image credits: instagram

मिरर वर्क लहंगा

इससे पहले अनंत-राधिका की प्री वेडिंग फंक्शन में अंजलि मर्चेंट मिरर वर्क लहंगा पहना था। उन्होंने पोन टेल,सेटल मेकअप और डायमंड नेकपीस संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: instagram

शादी में पहना था व्हाइट जोड़ा

अंजलि मर्चेंट की शादी अमन मजीठिया से हुई है। वह एक बेटे की मां भी हैं। उन्होंने अपनी शादी में व्हाइट आइवरी वर्क लहंगा चुना था। जिसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनलर जूलरी कैरी की है। 

Image credits: Social media

लगेगा जमीं पर उतरा आया है सितारा! चुनें Mrunal Thakur से 8 Trendy Suit

BF हो जाएगा लट्टू,जब फंक्शन में पहनेंगी Manushi Chhillar से 8 ब्लाउज

ननद रानी ने पार की हदें,हल्दी में Isha Ambani ने पहना लाखों का लहंगा

शादी से भी लग्जरी होगा अनंत-राधिका का हनीमून,बुक किया प्राइवेट आइलैंड!