अनंत अंबानी की बुआ, सास और चाची, किसकी साड़ी आपको लगी सबसे प्यारी?
Hindi

अनंत अंबानी की बुआ, सास और चाची, किसकी साड़ी आपको लगी सबसे प्यारी?

लाल साड़ी में मुकेश अंबानी की बहन
Hindi

लाल साड़ी में मुकेश अंबानी की बहन

मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगावकर भतीजे की हल्दी में लाल रंग की सिल्क साड़ी में नज़र आईं। दीप्ती की लाल कांजीवरम साड़ी और हार ने लोगों का खूब ध्यान खींचा।

Image credits: our own
5 लेयर का डायमंड हार
Hindi

5 लेयर का डायमंड हार

दीप्ती ने लुक को इनहेंस करने के लिए लाल साड़ी क साथ हीरे का 5 लेयर वाला हार पहना था। साथ ही हीरे की रिंग और बैंगल्स ने भी लोगों का ध्यान खींचा।

Image credits: our own
सिल्क साड़ी में अनंत अंबानी की चाची
Hindi

सिल्क साड़ी में अनंत अंबानी की चाची

अनंत अंबानी की चाची यानी टीना मुनीम भी हल्दी फंक्शन में बेहद गॉर्जियस नज़र आईं। टीना ने डायमंड एमरॉल्ड संग गोल्डन जरी साड़ी से लुक पूरा किया। वहीं अनंत की भाभी कृष्णा भी छा गईं।

Image credits: our own
Hindi

कृष्णा अंबानी का लेयर्ड एमरॉल्ड हार

टीना अंबानी की बहू कृष्णा ने येलो सूट के साथ हैवी एमरॉल्ड और डायमंड की ज्वेलरी से लुक पूरा किया था। कभी-कभी दिखने वाली कृष्णा अनंत अंबानी की हल्दी में मानों छा गईं हो।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट प्रिंटेड साड़ी में अनंत की सास

अनंद अंबानी की सास शैला विरेन मर्चेंट ने हैवी साड़ी चुनने के बजाय प्रिंटेड व्हाइट साड़ी पहनी। सीधे पल्ले में पहनी साड़ी में शैला डीसेंट लग रही थीं।

Image credits: our own
Hindi

नीता अंबानी का सूट लुक

नीता अंबानी ने अनंत अंबानी की हल्दी के लिए लहंगा या साड़ी छोड़ हैवी सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाला गोल्डन लहंगा पहना। हैवी चांद बालियों और मांग टीका संग लुक पूरा किया।

Image credits: our own

जेठानी श्लोका के महारानी ठाठ,राधिका से ज्यादा अमीर,जानें नेटवर्थ

घड़े जैसा तोंद भी हो जाएगा अंदर,बस रोज सुबह पिएं पानी संग ये हरा पाउडर

बहन के आगे कुछ भी नहीं Radhika Merchant ,4 लाख के लहंगे में लूटी महफिल

लगेगा जमीं पर उतरा आया है सितारा! चुनें Mrunal Thakur से 8 Trendy Suit