अनंत अंबानी की बुआ, सास और चाची, किसकी साड़ी आपको लगी सबसे प्यारी?
Image credits: our own
लाल साड़ी में मुकेश अंबानी की बहन
मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगावकर भतीजे की हल्दी में लाल रंग की सिल्क साड़ी में नज़र आईं। दीप्ती की लाल कांजीवरम साड़ी और हार ने लोगों का खूब ध्यान खींचा।
Image credits: our own
5 लेयर का डायमंड हार
दीप्ती ने लुक को इनहेंस करने के लिए लाल साड़ी क साथ हीरे का 5 लेयर वाला हार पहना था। साथ ही हीरे की रिंग और बैंगल्स ने भी लोगों का ध्यान खींचा।
Image credits: our own
सिल्क साड़ी में अनंत अंबानी की चाची
अनंत अंबानी की चाची यानी टीना मुनीम भी हल्दी फंक्शन में बेहद गॉर्जियस नज़र आईं। टीना ने डायमंड एमरॉल्ड संग गोल्डन जरी साड़ी से लुक पूरा किया। वहीं अनंत की भाभी कृष्णा भी छा गईं।
Image credits: our own
कृष्णा अंबानी का लेयर्ड एमरॉल्ड हार
टीना अंबानी की बहू कृष्णा ने येलो सूट के साथ हैवी एमरॉल्ड और डायमंड की ज्वेलरी से लुक पूरा किया था। कभी-कभी दिखने वाली कृष्णा अनंत अंबानी की हल्दी में मानों छा गईं हो।
Image credits: our own
व्हाइट प्रिंटेड साड़ी में अनंत की सास
अनंद अंबानी की सास शैला विरेन मर्चेंट ने हैवी साड़ी चुनने के बजाय प्रिंटेड व्हाइट साड़ी पहनी। सीधे पल्ले में पहनी साड़ी में शैला डीसेंट लग रही थीं।
Image credits: our own
नीता अंबानी का सूट लुक
नीता अंबानी ने अनंत अंबानी की हल्दी के लिए लहंगा या साड़ी छोड़ हैवी सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाला गोल्डन लहंगा पहना। हैवी चांद बालियों और मांग टीका संग लुक पूरा किया।