भाई है पनीर का दीवाना, झटपट बना डालें Raksha Bandhan में 7 Paneer Dish
Image credits: pinterest
मलाई कोफ्ता करी
मलाई ग्रेवी के साथ नॉर्थ इंडिया में मलाई कोफ्ता करी तैयार की जाती है। आलू, पनीर और मसालों की मदद से कोफ्ता तैयार किए जाते हैं।
Image credits: pinterest
कढ़ाई पनीर
कढ़ाई मसाला और बेल पेपर की मदद से कढ़ाई पनीर तैयार की जाती है। आप भाई को नॉन और राइस के साथ रक्षाबंधन में कढ़ाई पनीर सर्व कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
मुगलई शाही पनीर
अगर मुगल कुजीन पसंद है तो भाई के लिए इस रक्षाबंधन पनीर के सात मुगलई तड़का लगाएं। नट्स, दही और मसालों की मदद से मुगलई शाही पनीर की ग्रेवी तैयार की जाती है।
Image credits: pinterest
पनीर लबाबदार
पनीर लबाबदार भी खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है। उबले हुए प्याज, टमाटर को पीसकर ग्रेवी तैयार की जाती है। इसे फुल्का या फिर जीरा राइस के साथ खा सकते हैं।
Image credits: pinterest
पनीर पसंदा
पैन फ्राईड स्टफ्ड सैंडविच बनाकर डिलीशियस पनीर पसंदा तैयार की जाती है। क्रीमी और रिच ग्रेवी वाली सब्जी को नॉन के साथ सर्व करें।
Image credits: pinterest
पनीर काठी रोल्स
रक्षाबंधन में भाई के लिए स्पेशल स्नैक्स घर में तैयार करना चाहती हैं तो पनीर रोल्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। मैदे या फिर आटे के रोल्स तैयार कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
बटर पनीर
नट्स, टमाटर, प्याज और बटर के साथ मिलकर बनाई जाने वाली बटर पनीर बेहद सिंपल रेसिपी होती है। आप कम समय में स्वादिष्ट बटर पनीर बना सकते हैं।