Hindi

झट से दूर होगी विटामिन D की कमी, तुरंत खाने लगें ये 8 चीजें

Hindi

शरीर में विटामिन डी कमी होना

ज्यादातर लोगों में विटामिन डी की कमी आम हो गई है। ये ऐसा विटामिन होता है जो हड्डियों को मजबूत करने के साथ मेंटल हेल्थ और पर्याप्त नींद में मदद करता है। 

Image credits: Getty
Hindi

कैसे दूर करें विटामिन डी कमी

शरीर में विटामिन डी कमी होने से बॉडी पेन, सिर दर्द,हड्डियों में रहता है जो मुश्किल का सबब बन सकता है। ऐसे में आप भी इस कमी से जूझ रहे तो तुरंत इन फलों का सेवन शुरू करे दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑरेंज जूस

ऑरेंज जूस में केवल विटामिन सी नहीं बल्कि विटामिन डी की मात्रा भी अच्छी खासी होती है। ऐसे में विटामिन डी डिफीसिएंसी से जूझ रहे हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रेनबो ट्राउट फिश

अगर आप एक स्वस्थ मुख्य भोजन की तलाश में हैं जिसमें विटामिन डी की अच्छी मात्रा हो, तो कुछ ग्रिल रेनबो ट्राउट का सेवन कर सकते हैं। 

 

Image credits: Pinterest
Hindi

सैल्मन

3 औंस सैल्मन आपको 10 से 18 एमसीजी विटामिन डी दे सकता है। इसके अलावा  मैकेरल -हेरिंग और सार्डिन जैसी फिशेज भी विटामिन डी का अच्छा सोर्स होती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

दूध-नॉनडेयरी मिल्क

विटामिन डी कमी से जूझने वाले हर रोज दूध का सेवन कर सकते हैं। अगर सादा दूध नहीं पीते तो नॉनडेयरी सोय मिल्क, आलमंड और राइस मिल्क का सेवन कर सकते है।

Image credits: freepik
Hindi

पोर्टेबेला मशरूम

पोर्टेबेला मशरूम विटामिन डी का प्रमुख सोर्स है। कई शोधों में पाया गया है 3 औंस पोर्टबेला मशरूम खाते हैं तो आपको 8 एमसीजी विटामिन डी मिल सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

योगार्ट

दही बनने वाले प्रोडेक्ट्स में विटामिन डी होता है। इन्हीं में से एक है योगार्ट। ये शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्यूना फिश

ट्यूना फिश विश्वभर में प्रसिद्ध है लेकिन क्या आप जानते है ट्यूना में भरभरकर विटामिन डी होता है। जो शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करता है। 

Image credits: Pinterest

रक्षाबंधन पर सूने नहीं दिखेंगे हाथ,5 मिनट में लगाएं 10 मेहंदी डिजाइन

भाई की खुशी हो जाएगी दोगुनी,जब रक्षाबंधन पर बांधेंगी 8 Designer Rakhi

1K में हो जाएगा काम, रक्षाबंधन पर चुनें ब्लाउज की ये ट्रेंडी डिजाइन

खूब ट्रेंड में ये हेरयरस्टाइल जूलरी,रक्षाबंधन पर चोटी-बन संग करें Try