बेबी पिंक कलर की सीक्वेन साड़ी में रिया चक्रवर्ती बेबी डॉल जैसी दिख रही हैं। आप भी ऐसी साड़ी पहन रक्षाबंधन में प्यारी बहना लगेंगी।
Image credits: instagram
प्री-ड्रेप रफल साड़ी
सिंपल या फिर एंब्रॉयडरी साड़ी से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो आप प्री-ड्रेप रफल साड़ी भी चूज कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां पहनना बहुत आसान होता है।
Image credits: instagram
नेट व्हाइट साड़ी
व्हाइट रंग की नेट साड़ी में रिया चक्रवर्ती ने कट आउट ब्लाउज पहना है। इस तरह के ब्लाउज साड़ी के लुक को एनहेंस कर देते हैं।
Image credits: instagram
ऑर्गेंजा फ्लोरल बॉर्डर साड़ी
हल्की सड़ियों में भी आपको बहुत सारे डिजाइनर बॉर्डर मिल जाएंगे। आप फ्लोरल प्रिंट वाली ऑर्गेंजा साड़ियां रक्षाबंधन 2024 में चूज कर स्टाइलिश दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
टिशू सिल्क एंब्रॉयडरी साड़ी
हल्की साड़ियों में आप टिशू सिल्क फैब्रिक साड़ियां पहन खूबसूरत दिखेंगी। ऐसी साड़ियों के साथ आप हैवी डिजाइनर ब्लाउज या फिर सिजलिंग लुक वाले ब्लाउज पहनें।
Image credits: instagram
प्री-ड्रेप सिल्क साड़ी
आजकल प्री-ड्रेप इंडो वेस्टर्न साड़ियों का खूब फैशन चल रहा है। अगर अब तक ऐसी साड़ियां नहीं पहनी हैं तो रक्षाबंधन के लिए आप ऐसी साड़ियां चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
कॉटन सिल्क साड़ी
मम्मी की वॉर्डरोब से आप कॉटन सिल्क साड़ी चुन लॉन्ग फुल स्लीव टॉप या फिर टी शर्ट के साथ पेयर कर खूबसूरत साड़ी लुक तैयार कर सकती हैं।