Pakistan की 8 खूबसूरत जगह जिन्हें देखकर आप कहेंगे, काश बटवारा ना होता
lifestyle Apr 21 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
फेयरी मीडोज (fairy meadows)
फेयरी मीडोज गिलगित बाल्टिस्तान के दियामर जिले में स्थित है। ये जगह पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। दरअसल ये एक घाटी है जहाँ आप सुंदर पर्वत और झीलों को देख सकते हैं
Image credits: our own
Hindi
हुंजा घाटी (Hunza Valley)
हुंजा घाटी जन्नत से कम नहीं है। ये जगह प्रदूषण से दूर है और हमेशा से टूरिस्ट के लिए आकर्षण का एक बड़ा केंद्र रही है। हुंजा एक शांत घाटी है जो कुदरत की खूबसूरती से सराबोर है।
Image credits: our own
Hindi
नारान कागान ( Naran Kaghan Valley)
नारान कागान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में है। यहां नदियां,बर्फीले पहाड़ और सुंदर झीलें हैं। हर साल दुनिया भर से हजारों टूरिस्ट्स यहां आते हैं।
Image credits: our own
Hindi
नीलम घाटी( Neelam Valley)
नीलम घाटी POK की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यह मीठे पानी की धाराओं, क्रिस्टल क्लियर नदियों और खूबसूरत जंगलों का घर है। इसे POK का Switzerland कहा जाता है।
Image credits: our own
Hindi
स्कार्दू घाटी (Skardu Valley)
स्कर्दू खूबसूरत झरनों, नीली झीलों और चट्टानी पहाड़ों से भरी हुई है। प्रकृति प्रेमियों को ये जगह घूब भाती है और हर साल हज़ारों की तादाद में पर्यटक यहां घूमने आते हैं।
Image credits: our own
Hindi
स्वात घाटी
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने स्वात घाटी को पाकिस्तान का 'स्विट्जरलैंड' कहा था। यहां कुदरत के अनमोल ख़ज़ाने हैं।झील पर्बत नदियां और सुहाना मौसम यहां टूरिस्ट को खींच लाता है।
Image credits: our own
Hindi
शोगरन घाटी (Shogran Valley)
शोगरन कागान एक छोटा सा हिल स्टेशन है जहां टूरिस्ट ट्रैकिंग माउंटेनिंग के साथ घास में वाक करने आते है। यह जगह लक्ज़री होटलों से भरा हुआ है।