हूर के चेहरे पर बरसेगा नूर, पहनें Yami Gautam की डिजाइनर जूलरी
lifestyle Apr 21 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:facebook
Hindi
यामी गौतम का जूलरी कलेक्शन
मम्मा टू बी यामी गौतम प्रेगनेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं,लेकिन इसके बाद भी उनके फैशन सेंस में कोई कमी नहीं है। अगर आप स्टाइलिश जूलरी ढूंढ रही हैं तो यामी का कलेक्शन ट्राई करें।
Image credits: facebook
Hindi
यामी गौतम का पोल्की हार
पिंक बनारसी साड़ी के साथ यामी गौतम ने पोल्की हार पेयर किया है जो गजब का लुक दे रहा है। आप भी बाजार और ऑनलाइन इस तरह का सेट खरीद सकती हैं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।
Image credits: our own
Hindi
हैवी ऑक्सीडेंट इयररिंग्स
सूट के लिए आप यामी गौतम की तरह हैवी ऑक्सीडेंट इयररिंग्स पहन सकती हैं। अमेजन-फ्लिपकार्ट-मीशो पर 200 रुपए में अच्छे झुमके मिल जाएंगे जिसे आप वियर कर सकती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
हैवी डिजाइनर इयररिंग्स
गर्मियों में पसीने की वजह से जूलरी पहनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है,आप भी सूट या साड़ी के साथ लॉन्ग लटकन में इयररिंग्स वियर कर सकती हैं,ये दिखने में काफी स्टाइलिश लुक देते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
राउंड लॉन्ग इयरिंग्स
प्रिंटेड गाउन के साथ यामी गौतम ने राउंड लॉन्ग इयरिंग्स टीमअप किया है। ये आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसे आप किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ टीमअप कर गजब लग सकती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
डिजाइनर सिल्वर इयररिंग्स
यामी गौतम ने लहंगा लुक को कंप्लीट करते हुए सिंपल डिजाइनर सिल्वर इयररिंग्स वियर किए हैं जो अच्छे लग रहे हैं। आप 150-200 में इसे खरीद सकती हैं। ये कैजुअल वियर संग भी खिलेंगे।
Image credits: facebook
Hindi
सुईधागा डिजाइन इयररिंग्स
सुईधागा डिजाइन इयररिंग्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। आप इसे गाउन औ साड़ी दोनों के साथ वियर कर सकती हैं। यामी गौतम ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ इन्हें पेयर किया है।