Lifestyle

मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी, दिन में दो बार पिएं ये Special चाय

Image credits: our own

वेट लॉस में सहायक है आमला (आंवला)

आंवला स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। कई आयुर्वेदिक दवाओं में आमले का इस्तेमाल किया जाता है। क्या आप जानती हैं कि आंवले की चाय से वज़न कम होता है। 

 

Image credits: our own

पोषक तत्वों से भरपूर होता है आंवला

आमला औषधीय गुणों से भरपूर होता है।आंवला में Vitamins, फाइबर, फोलेट, एंटी-ऑक्सिडेंट्स, फॉस्फोरस, आयरन, कार्ब्स, ओमेगा 3, मैग्निशियम और कैल्शियम (magnesium and calcium) पाया जाता है।

 

Image credits: our own

लीवर दुरुस्त रखता है आंवला

आंवला लीवर के वर्क में सुधार करता है। यह लीवर को होने वाले नुकसान से बचा सकता है। साथ ही वज़न घटाने में मदद करता है।  इसके लिए दिन में दो बार आंवला की चाय का सेवन करना होता है। 

 

Image credits: our own

आंवला की चाय बनाना है बेहद आसान

आंवले की चाय के लिए 1 कप पानी, कूटा हुआ 1 आंवला, आधा चम्मच दालचीनी, एक चुटकी काली मिर्च, 1 स्पून हनी या गुड़ और चुटकी भर काला नमक। डायबिटीज की मरीज हैं, तो हनी या गुड़ स्किप कर लें।


 

Image credits: our own

वजन घटाने के लिए कैसे बनाएं आंवला चाय

पानी में कूटा हुआ आंवला, काली मिर्च और दालचीनी पाउडर डाल दें। कुछ देर तक उबलने दें। इसे कप में छान लें। इसमें हनी या गुड़ पाउडर मिला दें। आंवला चाय तैयार है। 

 

 

Image credits: our own

बॉडी को   डिटॉक्सीफाई करता है आंवला

आंवला में हाई फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये दोनों गुण वजन घटाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। आंवला शरीर को डिटॉक्सीफाई करने, बोवेल मूवमेंट में मदद करने के लिए जाना जाता है। 

Image credits: our own

आंवले के जूस से होता है वेट लॉस

आंवले के जूस से भी वज़न कम होता है।  अगर आप को चाय पसंद ना आए तो वेट लॉस के लिए आमले का जूस भी बना सकती है। न्यूट्रिएंट जर्नल के अनुसार, आंवला बालों का झड़ना कम करता है।

Image credits: our own
Find Next One