लड़के हो जाएंगे लट्टू, जब पहनेंगी Tara Sutaria की 8 साड़ी

Lifestyle

लड़के हो जाएंगे लट्टू, जब पहनेंगी Tara Sutaria की 8 साड़ी

Image credits: our own
<p>तारा ने यहां रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी है जिस पर ऑफ सोल्जर ब्लाउज कैरी किया है। हैवी ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया है। शादियों के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट रहेगा।</p>

रेड बनारसी साड़ी

तारा ने यहां रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी है जिस पर ऑफ सोल्जर ब्लाउज कैरी किया है। हैवी ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया है। शादियों के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट रहेगा।

Image credits: our own
<p>ग्रे सिक्विन साड़ी पर तारा ने प्लेन हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। गले में लेयर्ड माला और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है। सिक्विन साड़ी ऑनलाइन ₹1500 में आसानी से मिल जाती है।</p>

ग्रे सिक्विन साड़ी

ग्रे सिक्विन साड़ी पर तारा ने प्लेन हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। गले में लेयर्ड माला और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है। सिक्विन साड़ी ऑनलाइन ₹1500 में आसानी से मिल जाती है।

Image credits: our own
<p>आजकल प्लेन साड़ियों का फैशन है और यह बजट फ्रेंडली भी होती है। लोकल बाजार से तारा जैसी प्लेन साड़ी 1000 से ₹1200 में ला सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड  ज्वेलरी शानदार लगती हैं।</p>

आईसी ब्लू प्लेन साड़ी

आजकल प्लेन साड़ियों का फैशन है और यह बजट फ्रेंडली भी होती है। लोकल बाजार से तारा जैसी प्लेन साड़ी 1000 से ₹1200 में ला सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड  ज्वेलरी शानदार लगती हैं।

Image credits: our own

बीज चिकन साड़ी

चिकनकारी की साड़ी महंगी जरूर होती है लेकिन यह पर्सनालिटी में रॉयल्टी क्रिएट करती है इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं और मोतियों की भी।

Image credits: our own

गोल्डन साड़ी

तारा ने यहां गोल्डन साड़ी पहनी है जिसका बॉर्डर हैवी है। हैवी मेकअप के साथ  मैरून लिपस्टिक लगाया है और गले में चोकर पहना है। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन ₹2000 में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own

रेडी टू वियर साड़ी

अगर आपके पास समय की कमी है तो आप अपने वॉर्डरोब में तारा की रेडी टू वियर साड़ी भी रख सकती हैं। रेडी टू वियर साड़ी आमतौर पर 1500 से 2500 के बीच में आसानी से मिल जाती है।

 

Image credits: our own

फ्लोरल साड़ी

तारा ने ब्लैक  फ्लोरल साड़ी पहना है जिसके साथ  मोतियों की ज्वेलरी कैरी किया है । बालों में गजरा लगाया हैं और लाइट मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह शानदार लग रही है।

Image credits: our own

मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी, दिन में दो बार पिएं ये Special चाय

हूर के चेहरे पर बरसेगा नूर, पहनें Yami Gautam की डिजाइनर जूलरी

मोहल्ले वाले हो जाएंगे क्लीन बोल्ड,Raveena के Crop Top हैं कमाल 

ननद भी हो जाएगी फेल,भाभियां पहनें Katrina Kaif जैसे Blouse Designs